Source :- KHABAR INDIATV
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार यानी 22 जनवरी को हैदराबाद में फिल्म निर्माता सुकुमार के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई और कई घंटों से जारी है। बताया जा रहा है कि जब ये कार्रवाई की गई तो निर्देशक सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे। उन्हें आयकर अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही पकड़ा और उन्हें घर ले आए। इसके बाद छापेमारी जारी रही। ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जमा किए जा रहे हैं।
सामने नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
हालांकि छापेमारी के पीछे की वजह और इसमें क्या सामने आया इसकी जानकारी अभी अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई है। आयकर विभाग के किसी अधिकारी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। फिल्म मेकर की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सुकुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं और इसने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इससे एक दिन पहले ही मंगलवार यानी 21 जनवरी को निर्माता दिल राजू की संपत्तियों पर भी आयकर छापे मारे गए।
कर चोरी का संदेह
आयकर अधिकारियों को कथित तौर पर टैक्स चोरी का संदेह है। वे दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई बेहिसाब बढ़ी आय की जांच का एक हिस्सा है। अधिकारी संभावित कर चोरी का पता लगाने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच कर रहे हैं।
कौन है दिल राजू
बता दें, दिल राजू का असली नाम वेलमाकुचा वेंकट रमना रेड्डी है। ज्यादातर तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ तमिल और हिंदी फिल्मों को भी फाइनेंस किया है और वे प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के मालिक हैं। राजू ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं और उन्हें 2013 में नागी रेड्डी-चक्रपाणि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी हाल ही में निर्मित फिल्म राम चरण अभिनीत ‘गेम चेंजर’ थी। सुकुमार के घर छापे से पहले इनके ठिकानों पर छापेव पड़े हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV