Source :- LIVE HINDUSTAN
Reliance Jio अपने AirFiber/Fiber ग्राहकों को दो साल के लिए मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ध्यान रहें कि यह उन ग्राहकों के लिए है, जो टेल्को के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। डिटेल
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को एक शानदार सरप्राइज दे दिया है। कंपनी अपने ग्राहकों को पूरे 2 साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। दरअसल, जियो अपने AirFiber/Fiber ग्राहकों को दो साल के लिए मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ध्यान रहें कि यह उन ग्राहकों के लिए है, जो टेल्को के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। बता दें कि भारत में एक महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 159 रुपये है और 12 महीने के लिए इसकी कीमत 1490 रुपये में पा सकते हैं। हालांकि, JioFiber/AirFiber पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ, आप इसे दो साल के लिए मुफ्त में पा सकते हैं यानी सीधे 2980 रुपये का फायदा। चलिए डिटेल में बताते हैं किन प्लान्स पर मिल रहा है यह खास ऑफर…
केवल इन प्लान्स पर मिलेगा ऑफर
रिलायंस जियो ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस ऑफर की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार, 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये के JioFiber/AirFiber पोस्टपेड ग्राहक इस ऑफर के लिए एलिजिबल होंगे। यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ, ग्राहकों को एड-फ्री व्यूईंग एक्सपीरियंस, ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करने की क्षमता, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम तक एक्सेस मिलता है।
अगर आप एलिजिबल हैं, तो यहां हम बता रहे हैं कि आप फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं:
ऐसे एक्टिवेट करें यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
सबसे पहले, आपको JioFiber या AirFiber से एक एलिजिबल पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना या सब्सक्राइब करना होगा। उसके बाद, अपने MyJio अकाउंट में लॉग इन करें और ऐप/वेबसाइट पर दिखाई दे रहे यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर टैप करें। फिर बस अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन-इन करें और अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो बस एक नया अकाउंट बनाएं।
इसके बाद आप दो साल तक आराम से JioFiber/AirFiber सर्विस के साथ यूट्यूब प्रीमियम का लुत्फ उठा पाएंगे। अगर आप जियो के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं, तो आप कंपनी से यह भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि वह आपको एक मुफ्त जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) मुहैया कराए और उसका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं और चलते-फिरते OTT (ओवर-द-टॉप) कंटेंट देख सकते हैं।
कंपनी का ट्वीट
SOURCE : LIVE HINDUSTAN