Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/23/1200x900/alia_batta_gown_1748021034520_1748021037715.png

आलिया भट्ट ने अपना कान डेब्यू कर लिया है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। आलिया पेस्टल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पेस्टल गाउन और नो ज्वेलरी लुक के साथ आलिया ने किया कान डेब्यू, फैंस बोले- क्वीन

कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के तमाम सितारे हिस्सा ले रहे हैं। इस साल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कान डेब्यू किया है। आलिया भट्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पेस्टल गाउन में नजर आईं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कान लुक की एक तस्वीर भी शेयर की है।

पेस्टल गाउन में छाईं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं उसमें आलिया भट्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन पहने नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के गाउन में घुटनों के नीचे फ्रिल लगी है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है वो ब्लैक एंड व्हाइट है। आलिया ने अपना आधा चेहरा चाइनीज फैन से कवर किया हुआ है।

आलिया ने नहीं कैरी की कोई ज्वेलरी

आलिया भट्ट ने गाउन के साथ इयररिंग्स पहने हैं। इसके अलावा आलिया ने कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं की है। वहीं, आलिया भट्ट की हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन बनाया हुआ है। इसी के साथ आलिया ने न्यूड मेकअप किया है। आलिया भट्ट को कान के लिए रिया कपूर ने रेडी किया है।

आलिया भट्ट इंस्टा स्टोरी

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

आलिया भट्ट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा- आलिया भट्ट इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने आलिया भट्ट को डीवा बताया है। एक तीसरे यूजर ने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट को क्वीन बताया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN