Source :- LIVE HINDUSTAN
Tecno Phantom V Flip 2 5G इस समय अमेजन पर सीधे 20,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यानी कूपन डिस्काउंट क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 34,999 रुपये हो जाएगी। बैंक और एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान है लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक मुड़ने वाला धांसू फोन फ्लैट 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Flip 2 5G की। यह फ्लिप फोल्ड फोन है, जो दिखने में स्टाइलिश है और कई बेहतरीन फीचर्स पैक करता है। फोन इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे यह कई फोल्डेबल फोन लवर्स के बजट में आ गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह धांसू 5G फोन.…
सीधे 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट
दरअसल, Amazon पर Tecno Phantom V Flip 2 5G फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन इस फोन पर पूरे 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। यानी कूपन डिस्काउंट क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 34,999 रुपये हो जाएगी। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होते हैं। अमेजन इस फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है, जिनकी डिटेल आप वेबसाइट या अमेजन मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।
फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं, लेकिन याद रहे कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। लेकिन अगर आप बैंक और एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं भी ले पाए, तो भी फ्लैट 20,000 रुपये की डिस्काउंट कम नहीं है। फोन को ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
Tecno Phantom V Flip 2 5G की खासियत
टेक्नो के फ्लिप फोल्ड फोन फैंटम वी फ्लिप 2 5G में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2640 पिक्सेल) एलटीपीओ एमोलेड मेन डिस्प्ले और 3.64 इंच (1066×1056 पिक्सेल) का कवर एमोलेड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करता है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। इसकी परफॉर्मेंस और स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर 740K से ज्यादा है। फोन में 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। वर्चुअल रैम की मदद से फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी है। फोन में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जैसे कि मैजिकल रिमूवर, एआई वॉलपेपर और इमेज कटआउट। सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए फोन में GNSS पॉजीशनिंग का सपोर्ट मिलता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN