Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके पास अगला पोप कौन बने, इस बारे में कोई विशेष पसंद नहीं है, लेकिन वो पोप बनना चाहते हैं और यही उनकी पहली पसंद है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
पोप बनना चाहता हूं, यही मेरी पहली पसंद... अब ऐसा बयान क्यों दे रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और बयानों को लेकर पिछले तीन महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। 20 जनवरी को अमेरिका की गद्दी पर ताजपोशी के साथ ही ट्रंप लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं या कह रहे हैं, जो दुनिया के लिए कौतूहल का विषय बन जाता है। अबकी बार ट्रंप ने इच्छा जताई कि वे पोप बनना चाहते हैं। दरअसल, हाल ही में उनसे पत्रकारों ने पोप के चयन को लेकर सवाल पूछा था। जवाब में ट्रंप ने कहा- मैं पोप बनना चाहता हूं और यही मेरी पहली पसंद है।

ट्रंप की इस बात ने चर्च में अगला पोप चुनने के बारे में हो रही बातचीत में हंसी का तड़का लगा दिया है। तीन बार शादी कर चुके ट्रंप जाहिर तौर पर कैथोलिक चर्च का प्रमुख बनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने यह बात मजाक के तौर पर कही थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके पास अगला पोप कौन बने, इस बारे में कोई विशेष पसंद नहीं है, लेकिन उन्होंने कार्डिनल टिमोथी डोलन और न्यूयॉर्क के आर्कबिशप का नाम लिया और कहा कि वह “बहुत अच्छे” हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं पता, मेरी कोई खास पसंद नहीं है। मैं बस कह सकता हूं कि न्यूयॉर्क के कार्डिनल बहुत अच्छे हैं। तो देखेंगे क्या होता है।”

ये भी पढ़ें:भारत के साथ जल्द होगी ट्रेड डील, बातचीत अच्छी चल रही है; ट्रंप ने दिए संकेत
ये भी पढ़ें:‘यह दुश्मनी भरा कदम’, टैरिफ को लेकर अमेजन पर क्यों भड़की ट्रंप सरकार

पोप की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे ट्रंप

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया हाल ही में रोम गए थे, जहां उन्होंने लैटिन अमेरिका से आए पहले पोप की अंतिम यात्रा में शिरकत की। करीब 2,000 साल पुरानी यह संस्था अब पोप फ्रांसिस के निधन के बाद नए आध्यात्मिक नेता की तलाश में है। करीब 135 कैथोलिक कार्डिनल्स को जल्द ही एक गुप्त कोंक्लेव में अगला पोप चुनने का कार्य सौंपा जाएगा, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

कार्डिनल टिमोथी डोलन कौन हैं?

ट्रंप ने अपनी पसंद के तौर पर कार्डिनल टिमोथी डोलन का नाम लिया था। वह न्यूयॉर्क आर्चडीओसीज का हिस्सा हैं। उन्हें 2009 में पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा न्यूयॉर्क का आर्कबिशप नियुक्त किया गया था। कार्डिनल डोलन ने 2013 के कोंक्लेव में भी हिस्सा लिया था, जिसमें पोप फ्रांसिस को चुना गया था। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डिनल डोलन को पोप फ्रांसिस की जगह लेने के लिए प्रतिस्पर्धा में नहीं माना जा रहा है और अब तक अमेरिका से कोई पोप नहीं बना है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN