Source :- KHABAR INDIATV
गुजरात टाइटंस और आरसीबी की टीमें
IPL 2025 Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर आम सहमति से राजी होने के बाद आईपीएल 2025 के होने का भी रास्ता खुल गया और इसका नया शेड्यूल भी जारी हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। अब 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी हैं। वहीं दो टीमें ऐसी हैं, जिनको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक-एक जीत की ही दरकार है।
गुजरात टाइटंस ने किया दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल की कप्तानी में मौजूदा सीजन गुजरात टाइटंस की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.793 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है।
गुजरात टाइटंस के बचे हुए हैं तीन मुकाबले
गुजरात टाइटंस के अभी मौजूदा सीजन में कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर गुजरात की टीम इन तीनों में से एक भी मैच जीत जाती है, तो वह आराम से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह बचे हुए तीनों मैच हार जाती है, तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है, क्योंकि चार टीमें अभी भी 17 या उससे ज्यादा अंक लेकर लीग स्टेज खत्म कर सकती हैं।
आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है मौजूद
दूसरी तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के भी अभी मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच बचे हुए हैं, जो उसे केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर आरसीबी की टीम ने इन तीन में से एक भी मैच जीत जाती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV