Source :- LIVE HINDUSTAN

Tips To Remove Bad Smell From Fridge: फ्रिज में कई बार कटे फलों या खासतौर पर खरबूजे को रखने से स्मेल आने लगती है। इस तरह की किसी भी स्मेल को हटाने के लिए ये 3 तरीके असरदार हैं। इन्हें आप फ्रिज की हर तरह की बदबू हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
फ्रिज में खरबूज जैसे फलों को रखने से आ रही बदबू तो इन तरीकों से भगाएं

फ्रिज में किसी भी तरह की स्मेल बुरी लगती है। फिर वो चाहे फलों की हो क्यों ना हो। अक्सर देखा गया है कि फ्रिज में अगर खरबूज या सेब रख दिया जाए तो पूरे फ्रिज में महक भर जाती है। फ्रिज से आ रही है ऐसी ही किसी भी स्ट्रांग स्मेल या फिर बदबू को भगाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।

बेकिंग सोडा

किसी कांच के बाउल में दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा को फ्रिज में रख दें। बेकिंग सोडा किसी भी तरह की बदबू को सोख लेगा और फ्रिज से स्मेल नहीं आएगी। बस दस से पंद्रह दिन के अंतर पर इसे बदलते रहें।

कटा नींबू

फ्रिज में बदबू परेशान करती रहती है तो कटा हुआ नींबू फ्रिज में रखें या फिर एक बाउल में नींबू को निचोड़कर रख दें। ये भी फ्रिज से आने वाली बदबू को खत्म कर देगा।

उबला विनेगर रखें

फ्रिज से गंदी स्मेल आ रही है तो एक बाउल में विनेगर करीब एक ढक्कन डाल कर उबाल लें। अब इसे बाउल में पलटकर फ्रिज में रख दें। विनेगर फ्रिज से आने वाली किसी भी बदबू को अब्जॉर्ब कर लेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN