Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/Edin_Rose_1747527637329_1747527642250.jpgBigg Boss 18 Fame Edin Rose: एडिन रोज के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें इस बात पर यकीन हो गया है कि नजर वाकई होती है। एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने जा रहीं एडिन को घंटे भर पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 18′ का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस एडिन रोज एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने जा रही थीं जब अचानक उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। एक्ट्रेस को आनन-फानन में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चला। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्हें क्या परेशानी हुई थी जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया।
एडिन रोज ने बताया- नजर सचमुच होती है
एडिन रोज ने शनिवार रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल के बेड से ली गई एक तस्वीर साझा की और लिखा, “नजर सचमुच होती है। मैं जी अवॉर्ड्स के लिए तैयार हो रही थी, डिजाइनर आउटफिट, हेयर मेकअप जूलरी, पापाराजी सब कुछ पहले से प्लान्ड था और सिर्फ एक घंटे पहले मैं हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हो गई हूं। जिंदगी का वाकई कुछ नहीं कहा जा सकता। खैर, मैं अब कुछ वक्त तक सोशल मीडिया पर नहीं होऊंगी। मेरे लिए दुआ कीजिएगा।”
बिग बॉस में बताया था अपनी सर्जरी का सच
बिग बॉस 18 की बात करें तो इसमें एडिन रोज की एंट्री यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री के साथ बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई थी। कुछ हफ्ते बाद एक वीकेंड का वार एपिसोड में अदिति और यामिनी एक साथ एविक्ट हो गई थीं। शो में एडिन ने बताया था कि उन्होंने डिंपलप्लास्टी करवाई थी जो कि गालों पर डिंपल पाने के लिए एक सर्जरी होती है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिग बॉस में उन्हें अपनी डिंपल सर्जरी वाली बात इसलिए कही क्योंकि वो खूबसूरती के झूठे मापदंड तय नहीं करना चाहती हैं।
कहां आएगा सलमान के शो का नया सीजन?
एडिन ने कहा कि वह इस चीजों के बारे में हमेशा ही बहुत मुखर होकर बोलती रही हैं। बात सलमान खान स्टारर रियलिटी शो के अपकमिंग सीजन की करें तो अभी तक इस पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस के बैकआउट करने के बाद अभी तक साफ नहीं है कि बिग बॉस का नया सीजन कलर्स टीवी पर आएगा या नहीं। कुछ खबरों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि शो का नया सीजन सोनी टीवी पर भी वापसी कर सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN