Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
श्वेता तिवारी

फिल्मों और टीवी की रंगीन कहानियों की दुनिया में काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी भी उन्ही किरदारों जैसी हो जाती है। कई कलाकार किरदारों से इतने इन्फ्लुएंस हो जाते हैं कि अपनी असल जिंदगी की व्यवस्था पर भी कंट्रोल खो देते हैं। वहीं कई कलाकारों की असल जिंदगी इतनी कड़वी हो जाती है कि सारा टैलेंट धरा रह जाता है और करियर हाथ से फिसल जाता है। एक ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री के एक्टर हैं जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में कफी नाम कमाया। इसके बाद प्यार हुआ और शादी कर ली। लेकिन इसी दौरान शराब की लत लग गई। दिन रात चली इस बेहिसाब शराब ने न केवल परिवार तबाह कर दिया बल्कि करियर को भी गर्त के रास्ते पर ले गया। अब ये एक्टर फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं और हाल ही में अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर राजा चौधरी की। 

राजा चौधरी ने खोले जिंदगी के राज

राजा चौधरी अब जल्द ही सोनी सब टीवी के शो ‘तेनाली रामा’ में ‘चौडप्पा राया’ के किरदार से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 17 से ज्यादा फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके राजा चौधरी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति रह चुके हैं और पलक तिवारी के पिता हैं। साल 1998 में राजा और श्वेता ने शादी रचाई थी। शादी के बाद पलक का जन्म हुआ और कुछ साल बाद ही राजा की श्वेता से नहीं बनी। दोनों की लड़ाई होने लगी और करीब 9 साल के संघर्ष के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा और चीटिंग के आरोप लगाए। इसी दौरान राजा चौधरी शराब की लत में डूब गए। करियर की बात करें तो राजा ने 2001 में आए सीरियल ‘कहीं किसी रोज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘कुछ न कहो’ फिल्म में भी अहम किरदार निभाया। यहां से शुरू हुआ ये करियर लगातार चलता रहा और तलाक के समय निजी जिंदगी करियर पर हावी हो गई। हाल ही में राजा चौधरी ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए हैं। राजा ने बताया, ‘निजी जिंदगी की परेशानियों से जूझने के दौरान मैं शराब की लत में फंस गया था। लंबे समय तक मैं इसमें फंसा रहा। इसी दौरान सब गड़बड़ हो गई। हालांकि मेरे परिवार की मदद से मैंने लत को छुड़ाया और पिकलबॉल ने मुझे इसमें मदद की। अब बीते कुछ साल मैं बिल्कुल सोबर (बिना शराब पिए) रह रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरे बारे में लोगों को गलतफमही रही। क्योंकि जो लोग मुझे जानते भी नहीं थे उन्होंने भी मुझे वैसे ही इमेज से देखा कि मैं खराब आदमी हूं। इसका करियर पर भी भरपूर असर पड़ा।’ 

श्वेता तिवारी ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से तलाक के बाद कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें श्वेता ने कहा था कि राजा ने चीट किया है और मारपीट भी किया करते थे। राजा ने इन आरोपों को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन ये बातें खूब चलती रहीं और इनकी वजह से राजा के करियर पर भी असर पड़ा। अब राजा एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं राजा की एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की बात करें तो तलाक के बाद श्वेता को अनुभव कोहली से प्यार हो गया। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और शादी कर ली। शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ। हालांकि श्वेता और अनुभव के बीच भी कुछ साल बाद खटपट होने लगी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। अब श्वेता 2 बच्चों की मां हैं और 2 बार तलाक ले चुकी हैं। 

SOURCE : KHABAR INDIATV