Source :- NEWS18
Last Updated:May 17, 2025, 21:03 IST
Dharmendra Actress Life Story: एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र, गुरु दत्त, दिलीप कुमार जैसे टॉप सितारों के साथ काम किया था. वे कभी हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी, फिर भी इतनी कंजूस थी कि घर में नौकर-चाकर नहीं रखत…और पढ़ें
नई दिल्ली: हम जिस शख्सियत की बात कर रहे हैं, वे हिंदी सिनेमा के 50-60 के दशक की सबसे अमीर एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बहुत कम समय में कई सितारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था. लेकिन करियर के पीक पर उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिससे उनका करियर खत्म हो गया. (फोटो साभार: Instagram@mala_sinha_fan)

एक्ट्रेस ने 120 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड में 20 साल तक राज किया और 40 साल तक काम किया. वह और कोई नहीं, बल्कि एक्ट्रेस माला सिन्हा हैं. उनके जीवन कहानी सुनकर आपके रातों की नींद उड़ जाएगी.

एक्ट्रेस माला सिन्हा ने धर्मेंद्र, गुरु दत्त, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दीं.

कहते हैं कि टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद वह बेहद कंजूस थीं. न्यूज18 बंगाली की रिपोर्ट के अनुसार, वे लाखों-करोड़ों रुपये कमाती थीं, लेकिन खुद ही सारे घर का काम करती थीं. पैसे की बर्बादी से बचने के लिए उन्होंने नौकर भी नहीं रखा. छठे दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस तेजी से टॉप पर पहुंची थीं. लेकिन एक गलती से उनका करियर खत्म हो गया. सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस के कांड का खुलासा होते ही सभी फैंस सन्न रह गए थे.

माला सिन्हा का करियर तब चरम पर था. 1978 में अचानक एक दिन इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी माला सिन्हा के घर पर छापा मारते हैं. छापेमारी के बाद अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. एक्ट्रेस के बाथरूम की दीवार से 12 लाख रुपये बरामद होते हैं, जिसने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया.

घटना की गूंज अदालत तक पहुंची. खबर फैलते ही एक्ट्रेस को लेकर जोरदार चर्चा शुरू हो गई. सूत्रों के अनुसार, अदालत में खड़े होकर माला सिन्हा ने कहा कि यह पैसा उन्होंने देह व्यापार करके कमाया है. एक्ट्रेस के इस एक बयान ने उन्हें बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया.

कहते हैं कि माला सिन्हा को उनके पिता और वकील ने झूठ बोलने की सलाह दी थी कि उन्होंने वेश्यावृत्ति की है. माला सिन्हा ने भी अपने पिता और वकील की सलाह मानी.

अदालत में माला के बयान से उनका करियर ध्वस्त हो गया. कई बड़े प्रोजेक्ट्स से उनका नाम रातोंरात हटा दिया गया. निर्माता-निर्देशक से लेकर अभिनेता, तकनीशियन, कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था! माला सिन्हा को मजबूरन एक्टिंग की दुनिया छोड़नी पड़ी.
SOURCE : NEWS18