Source :- NEWS18
Last Updated:May 06, 2025, 19:34 IST
विजयता पंडित ने 70-80 के दशक में ‘लवस्टोरी’ से सुपरहिट डेब्यू किया, लेकिन राजेंद्र कुमार के कारण करियर बर्बाद हुआ. उन्होंने आदेश श्रीवास्तव से शादी की, जिनका कैंसर से निधन हो गया.
अनिल कपूर की मोहब्बत फिल्म का गाना Naina Yeh Barse
हाइलाइट्स
- विजयता पंडित ने राजेंद्र कुमार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया.
- विजयता पंडित ने ‘लवस्टोरी’ से सुपरहिट डेब्यू किया था.
- विजयता पंडित के पति आदेश श्रीवास्तव का कैंसर से निधन हुआ.
70-80 के दशक में कई सुपरस्टार हुए तो कई हिट हीरोइने भी हुई. एक तो ऐसी थी जिन्होंने प्यार के खातिर करियर तक दांव पर लगा दिया था. वो एक्ट्रेस जिन्होंने श्रीदेवी जैसी पॉपुलैरिटी हासिल की थी, इसके बावजूद वह धीरे धीरे साइड हो गई. एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने राजेंद्र कुमार पर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस विजयता पंडित हैं जिन्होंने 70-80 के दशक में खूब काम किया.
विजयता पंडित को रातों रात राजेंद्र कुमार की फिल्म लवस्टोरी (1981) से मिला जिसमें उनके बेटे कुमार गौरव लीड रोल में थे. ये फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रहे और विजयता की कहानी भी सुपरहिट हो गई. फिल्म के दौरान कुमार गौरव और विजयता पंडित को प्यार भी हो गया था और ये बात राजेंद्र कुमार को कतई पसंद नहीं थे. वह अक्सर अपने बेटे को कहते थे कि वह एक प्रिंस हैं और अपने बेटे के लिए राजकुमारी ही ढूंढकर लाएंगे. ‘लहरें’ को दिए इंटरव्यू में तो विजयता पंडित ने ये भी खुलासा किया था कि राजेंद्र कुमार ने खुन्नस में आकर ही राजकपूर की बेटी रीमा कपूर से करवा दी थी.
प्यार के खातिर झेला नुकसान
कहते हैं कि प्यार करने की सजा ये मिली की धीरे धीरे ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाली विजयता पंडित इंडस्ट्री से दूर होती गईं. एक्ट्रेस ने तो राजेंद्र कुमार पर ही आरोप लगाया था कि उन्होंने ही उन्हें इंडस्ट्री से बाहर करवाया था. जैसे तैसे चार साल बाद विजयता ने 1985 में मोहब्बत फिल्म से कमबैक किया. फिर जीते हैं शान से, दीवाना तेरे नाम का, जलजला, प्यार का तूफान और अन्य फिल्मों में दिखीं. मगर डेब्यू वाला नूर वापस न आ सका.
रातोंरात ब्लॉकबस्टर हीरोइन
जब विजयता पंडित ने लवस्टोरी से सुपरहिट डेब्यू किया था तो वह उस समय श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित से भी बड़ा नाम बन चुकी थीं. मैगजीन हो या फिल्म स्टोर या फैन क्लब चारों तरफ उनका ही हल्ला होता था. मगर एक रिलेशनशिप की वजह से वह तेजी से गायब भी हो गईं.
पति की मौत
विजयता पंडित म्यूजिकल फैमिली से आती हैं. उनका कनेक्शन हिसार से हैं. उनके भाई जतिन पंडित व ललित पंडित हैं जो म्यूजिक डायरेक्टर हैं. विजयता के पिता नारायण पंडित मशहूर म्यूजिक कंपोजर हुआ करते थे. खुद विजयता ने मशहूर सिंगर आदेश श्रीवास्तव संग शादी की. आदेश ने ‘क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो’, ‘सोना सोना’, ‘शाबा शाबा’, से लेकर चली चली फिर चली जैसे गाने गए. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया मगर कैंसर के चलते उनका निधन हो गया.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18