Source :- Khabar Indiatv
पाकिस्तान हाई कमीशन
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में कई आतंकी अड्डों को खत्म किया। साथ ही कई एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तानी सेना के अड्डों को भी जमीदोंज कर दिया। अब भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन पर एक स्ट्राइक कर दिया। भारत ने यहां काम कर रहे एक स्टाफ को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है और उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ देने को कहा है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है।
जानकारी दे दें कि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है, और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर कई दिनों तक सीमा पार से पाकिस्तान में आतंकी अड्डों और सैन्य अड्डों पर हमले किए गए।
भारत ने घोषित किया अवांछित व्यक्ति
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा की है। विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी स्टाफ को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। ऑफिशियल को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस आशय का एक डिमार्शे जारी किया गया।
अवांछित व्यक्ति घोषित होने क्या होता है मतलब?
जब किसी व्यक्ति को “अवांछित व्यक्ति” घोषित किया जाता है, तो इसका मतलब है कि अब उस देश में उसका स्वागत नहीं है और उसके राजनयिक विशेषाधिकार रद्द कर दिए गए हैं। इससे आमतौर पर उन्हें राजनयिक मिशन से वापस उसके देश भेज दिया जाता है और उनके कार्यों को समाप्त कर दिया जाता है। अगर आसान भाषा में कहे कि उन्हें अब मेजबान देश द्वारा राजनयिक स्टाफ के सदस्य के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है।
ये भी पढ़ें:
कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे देश की दखल भारत को मंजूर नहीं, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान
पाकिस्तान के वो 5 झूठ, आदमपुर एयरबेस में पहुंचकर पीएम मोदी ने कैसे किया बेनकाब? देखें तस्वीरों में
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS