Source :- LIVE HINDUSTAN
आपको बता दें कि नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की सर्वोच्च नागरिक और सैन्य इकाई है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, खासकर परमाणु हथियारों से संबंधित फैसले लेती है।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को ठिकानों को तबाह कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की। भारत ने घातक प्रहार करते हुए पाकिस्तान के 3 बड़े शहरों में मौजूद एयरबेस पर हमला किया है। इस बीच पाकिस्तान ने शनिवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की एक आपात बैठक बुलाई है। यह निर्णय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा लिया गया है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तानी सेना ने भी की है।
आपको बता दें कि नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की सर्वोच्च नागरिक और सैन्य इकाई है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, खासकर परमाणु हथियारों से संबंधित फैसले लेती है। इस बैठक में भारत के साथ बढ़ते तनाव पर चर्चा होने की संभावना है।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने फतेह-2 मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए भारत के हरियाणा में निशाना साधने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलता से इंटरसेप्ट कर लिया। भारत ने शुक्रवार रात पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), रफीकी (शोरकोट) और मुरिद (चक्कवाल) एयरबेस पर जवाबी हमले किए।
भारत ने अमृतसर में पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए
भारतीय सेनाओं के पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में जोरदार हमले से हताश पाकिस्तान ने बीती रात पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन से कई हमले किए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। भारतीय सेना ने शनिवार सुबह बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। सेना ने कहा कि ऐसी ही एक घटना में आज सुबह लगभग 05 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया।
सेना ने कहा है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह नापाक प्रयास किसी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा । भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN