Source :- Khabar Indiatv
डीजीएमओ
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बातचीत होगी। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मई तक सीजफायर है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ की बैठक में इस पर आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा।
भारतीय सेना की ओर से ये कहा गया कि आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है। जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में तय किए गए सीजफायर को जारी रखने का सवाल है तो इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। 6-7 मई की रात को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था।
इसके बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ध्वस्त कर दिया गया। घबराकर पाकिस्तान ने डीजीएमओ को कॉल किया और सीजफायर की मांग की। भारत ने पाकिस्तान की मांगें मान ली और दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया। हलांकि इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे गए। अगले दिन भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया कि अगर फिर पाकिस्तान की ओर से ऐसा दुस्साहस किया गया तो भारतीय सेना कड़ा जवाब देगी। फिर पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकरत नहीं की गई और सीमा पर शांति बरकरार रही।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS