Source :- Khabar Indiatv

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के पोथिरेड्डीपालेम इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार नियंत्रण खोकर एक मकान से जा टकराई। मृतकों में पांच छात्र नारायणा मेडिकल कॉलेज के थे, जबकि एक अन्य व्यक्ति रमानैया, जो पास की एक दुकान में थे, हादसे का शिकार हो गए और उनकी भी जान चली गई।

पोथिरेड्डीपालेम पुलिस, इंस्पेक्टर, सुधाकर रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा कार की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक दुकानदार रमानैया भी इस हादसे की जद में आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तमिलनाडु में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

एक अन्य खबर में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के नांगुनेरी कस्बे में रविवार को दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब नेल्लई-नागरकोइल फोर-लेन सड़क पर एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार बेकाबू होकर उल्दी दिशा में चली गई। इसी दौरान गाड़ी नागरकोइल से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें-

मिजोरम के दिग्गज कांग्रेस नेता रोनाल्ड सापा तलाऊ का निधन, CM लालदुहोमा ने जताया दुख

एकतरफा प्यार में सनकी ने की घिनौनी हरकत, पिता की गुहार पर पुलिस के पहरे में हुई बेटी की विदाई

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS