Source :- NEWS18

Human papillomavirus: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में तमाम तरह के वायरस जन्म ले रहे हैं. इनमें कई ऐसे वायरस हैं जिनकी अनदेखी सर्वाइकल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी पैदा कर सकता है. जी हां, दुनिया में हर साल 5 लाख से ज्यादा सर्विकल कैंसर (cervical cancer) के मामले सामने आते हैं. महिलाओं के जननांगों में होने वाली कैंसर की यह सामान्य बीमारी है. एक्सपर्ट की मानें तो, यह बीमारी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human papillomavirus) HPV के कारण होती है. यह वायरस सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, पुरुषों में भी हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर HPV क्या है? HPV क्यों फैलता है? HPV वायरस का संक्रमण कैसे फैलता है? महिलाओं में HPV के वायरस का संक्रमण कहां फैलता है? इस बारे में News18 को बता रही हैं नोएडा के सीएचसी भंगेल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर एवं गायनेकोलॉजिस्ट (सर्जन) डॉ. मीरा पाठक-

कहां और कैसे फैलता है HPV का संक्रमण

डॉक्टर पाठक बताती हैं कि, HPV का संक्रमण सबसे पहले जननांगों में इस वायरस का संक्रमण फैलता है. अनदेखी पर यह वायरस कुछ सालों बाद सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को जन्म देता है. आमतौर पर लोगों का यही मानना है कि HPV के कारण सिर्फ महिलाओं के जननांगों में ही कैंसर हो सकता है लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है. एक्सपर्ट के मुताबिक, कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे यह साबित होता है कि पुरुषों को HPV के संक्रमण से कैंसर की बीमारी हो सकती है.

क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस?

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) पूरी दुनिया में पाए जाने वाला सामान्य वायरस है, जिसके सौ से ज्यादा प्रकार होते हैं. इनमें से 14 प्रकार ही कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं. HPV का संक्रमण महिला-पुरुष के जननांगों में होता है. HPV का संक्रमण सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है. एक्सपर्ट के अनुसार HPV का संक्रमण आमतौर पर मल्टीपल शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक-दूसरे में फैलता है. इसके अलावा, एचपीवी का संक्रमण मलद्वार (Anus), प्रजननमुख (Vulva), वजाइना (Vagina), पेनिस (Penis) और ऑरोफरीनक्स (Oropharynx) में भी हो सकता है.

क्या हैं HPV संक्रमण के लक्षण?

HPV संक्रमण में पुरुषों के प्रजनन अंगों के आस-पास लक्षण दिखाई देते हैं. आमतौर पर प्रजनन अंगों के आस-पास गांठ, मस्सा या उभार की तरह दिखने लगता है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि ये लक्षण HPV के कारण ही हों क्योंकि सौ तरह के HPV में से कुछ से ही कैंसर का जोखिम होता है लेकिन अगर ये लक्षण बहुत दिनों तक प्रजनन अंगों के आस-पास बने रहे तो जल्दी डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए.

महिलाओं में एचपीवी कितने समय तक रहता है?

HPV संक्रमण आधे लोगों में 8 महीने के बाद चला जाता है और 10% से कम में 2 साल से अधिक समय तक रहता है. कभी-कभी इलाज के बिना भी जननांग मस्से ठीक हो जाते है. यदि जननांग मस्‍से वाले लोगों में कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है, तो उपचार की आवश्यकता होती है, और मस्‍से अक्सर वापस आ जाते हैं.

एचपीवी वैक्सीन की आयु सीमा क्या है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, एचपीवी वैक्सीन 9 वर्ष की आयु से दी जा सकती है, लेकिन आदर्श रूप से 11 से 12 वर्ष की आयु में दी जाती है, जब व्यक्ति के यौन रूप से सक्रिय होने से पहले. 45 वर्ष की आयु तक सभी के लिए टीकाकरण की सिफारिश की जाती है यदि पहले पर्याप्त टीकाकरण नहीं हुआ है.

HPV संक्रमण से ऐसे करें बचाव?

  • अगर प्रजनन अंगों के आस-पास लक्षण दिखाई दें तो शारीरिक संबंधों से दूरी बना लें. पहले इलाज कराएं, उसके बाद डॉक्टरों की सलाह से संबंधों की ओर आगे बढ़ें.
  • प्रोटेक्टिव सेक्स का तरीका अपनाएं.
  • HPV के कारण होने वाले कैंसर का फिलहाल इलाज नहीं है लेकिन इसके लिए वैक्सीन बन गई है. अब 45 साल की उम्र से नीचे के व्यक्ति इस वैक्सीन को लगाकर HPV से होने वाले कैंसर से बच सकते हैं.

SOURCE : NEWS 18