Source :- LIVE HINDUSTAN
यहां हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट तीन बेहद सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत मात्र 7999 रुपये है। ये टीवी एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड भी मिलेगा।

कम कीमत में बेस्ट-इन-क्लास फीचर वाले टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट तीन बेहद सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत मात्र 7999 रुपये है। ये टीवी एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड भी मिलेगा। खास बात है कि इस लिस्ट में डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करने वाला भी एक टीवी मौजूद है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।
iFFALCON by TCL S44 79.97 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV (iFF32S44)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 7,999 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। टीवी का डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 16 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी डॉल्बी ऑडियो से लैस है। टीवी का मेटैलिक बेजललेस डिजाइन भी काफी प्रीमियम लगता है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए आपको HDMI और USB 2.0 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।
Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV with Bezel-Less Design (32Alpha007BL)
बेजललेस डिजाइन वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। थॉमसन के इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 30 वॉट का जबर्दस्त साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी में कंपनी बिल्ट-इन मिराकास्ट और वाई-फाई दे रही है। यह टीवी Linux OS पर काम करता है।
Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV (32SE5001BL)
अमेजन इंडिया पर यह टीवी आपको 7999 रुपये में मिल जाएगा। टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। दमदार ऑडियो के लिए टीवी में सराउंड साउंड के साथ 30 वॉट का आउटपुट दिया गया है। यह टीवी 512MB रैम और 4जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको बिल्ट-इन वाई-फाई और मिराकास्ट भी मिलेगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN