Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 11:31 IST

मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने बिना इजाजत निर्माण के लिए नोटिस भेजा है. मुंबई के मलाड में अवैध निर्माण पर बीएमसी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है. मिथुन की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है.

(Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने अवैध निर्माण पर नोटिस भेजा.
  • मलाड में बिना इजाजत निर्माण पर BMC की चेतावनी.
  • मिथुन की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है.

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को BMC से नोटिस मिला है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के मलाड इलाके के एरंगल गांव में एक प्लॉट पर बिना इजाजत ग्राउंड फ्लोर पर कुछ निर्माण करवाया है. इसी को लेकर BMC ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. हालांकि अभी तक एक्टर की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती को मिले नोटिस के बाद अब यह बताना होगा कि निर्माण को क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए. अगर वह जवाब नहीं देते या सटीक कारण नहीं बता पाते तो बीएमसी ने साफ साफ कहा है कि वह इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे. इतना ही नहीं, बीएमसी ने एक्टर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

क्या चलेगा बीएमसी का हथौड़ा?
यह सिर्फ एक मामला नहीं है. BMC ने मड इलाके में 100 से ज्यादा अवैध निर्माण पकड़े हैं. इनमें कुछ ऐसे बंगले भी शामिल हैं जो गलत नक्शे के आधार पर बनाए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि वे मई के आखिर तक इन सभी अवैध इमारतों को गिराने की तैयारी में हैं. इसका मतलब साफ है कि एक बार फिर बीएमसी का बुलडोजर कई अवैध निर्माण पर चल सकता है.

बीएमसी ने मुंबई नगल निगम अधिनियम की धारा 351(1ए) के तहत मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि कारण बताओ नोटिस उन्हें 10 मई को भेजा गया था जिसमें एक्टर को 1 हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया था. एक्टर को बताना है कि आखिर अवैध निर्माण क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए.

कभी बॉलीवुड की आइटम गर्ल थीं मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से बनीं भोजपुरी हीरोइन, होटल में भी…

नागरिक अधिकारियों ने बताया कि एरंगल गांव में हीरा देवी मंदिर के पास जांच के दौरान कई अवैध निर्माण मिले. वहां दो से ज्यादा मेजेनाइन फ्लोर वाली इमारतें, एक ग्राउंड फ्लोर की बिल्डिंग और ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बनी तीन अस्थायी झोपड़ियां पाई गईं. ये सब बिना इजाजत बनाए गए थे.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

मिथुन चक्रवर्ती के घर पर छाए संकट के बादल! BMC ने भेजा नोटिस

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18