Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 17:38 IST
एक्टिंग की दुनिया का वो जाना माना एक्टर, जिसने महज 4 साल की उम्र में एक्टिगं करना शुरू कर दिया था. करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था. मीना कुमारी की एक फिल्म …और पढ़ें
इस एक्टर की पत्नी भी हैं स्टार
(Instagram:bollywoodtriviapc)
हाइलाइट्स
- सचिन पिलगांवकर ने 10 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीता था.
- शोले में डबल रोल निभाकर सचिन पिलगांवकर सुपरस्टार बने.
- सचिन ने ‘मझली दीदी’ में धर्मेंद्र से ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसने फिल्मों और टीवी दोनों ही जगह धाक जमाई. अपने करियर में कभी बिगडैल भाई तो कभी, प्यारे आशिक का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. 1 फिल्म में तो इन्होंने अपने काम से लोगों का ऐसा दिल जीता था कि सीधा उस दौर के हिट की गारंटी वाले स्टार धर्मेंद्र को ही पटखनी दे दी थी.
एक्टिंग की दुनिया का वो जाना माना सितारा कोई और नहीं बल्कि बतौर चाइल्ड एक्टर एंट्री करने वाले सचिन पिलगांवकर थे. हिंदी सिनेमा में शुरू से ही चाइल्ड एक्टर के तौर पर उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी. धर्मेंद्र और मीना कुमारी की साल 1967 में आई फिल्म ‘मझली दीदी’ में उन्होंने एक छोटे बच्चे का रोल किया था. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म है. इस चाइल्ड एक्टर के तौर पर वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ले उड़े थे.
धर्मेंद्र से ज्यादा लूटी थी लाइमलाइट
सचिन ने बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में काम किया था. बड़े होकर भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में अहम किरदार भूमिका निभाई. उनका अभी भी सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था. वे मीना कुमार और धर्मेंद्र की साल 1967 में आई फिल्म ‘मझली दीदी’ में किशन के रोल में भी काफी पसंद आए थे. इस फिल्म से उन्होंने धर्मेंद्र से ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी.

हर रोल से जीता फैंस का दिल
मीना कुमारी की वजह से मिली फिल्म
फिल्म में सचिन ने मीना कुमार के मुंहबोले भाई किशन का किरदार निभाया था, हालांकि डायरेक्टर उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे,मीना कुमारी की सिफारिश पर ही ऋषिकेश ने उनका ऑडिशन लिया और पहले ही शॉट के बाद उन्हें लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया. मीना कुमारी सेट पर उन्हें बच्चे की तरह प्यार करती थीं. फिल्म में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की थी कि धर्मेंद्र जैसे दिग्गज पर भारी पड़ गई थी और उन्होंने 10 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था.
शोले में डबल रोल निभाकर बना सुपरस्टार
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार की साल 1975 में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ सचिन ने डबल रोल निभाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने ‘शोले’ में अपने छोटे से रोल से सारी लाइमलाइट लूट ली थी.फिल्म में सचिन के निधन पर पूरा गांव रोता है.शोले जैसी क्लासिक फिल्म में डबल रोल निभाकर उन्हें अलग पहचान मिली थी. इस पहचान को उन्होंने सालों तक बरकरार रखा था.
बता दें कि सचिन पिलगांवकर अपने करियर में फिल्म ‘नदिया के पार’, ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘त्रिशूल’,’सत्ते पर सत्ता’ और शोले जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाए हैं. अपने करियर में उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18