Source :- KHABAR INDIATV
मुकुल देव के साथ सलमान खान ने शेयर की फोटो
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने दिवंगत सह-कलाकार मुकुल देव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। एक्टर ने अपने शब्दों के जरिए अपना दुख व्यक्त किया। सलमान खान की ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए मुकुल देव की मौत से सभी को जबरदस्त झटका लगा है। मुकुल ने 54 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका 24 मई, 2025 को शाम पांच बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ।
सलमान खान ने मुकुल देव की मौत पर शोक जताया
सलमान खान ने इस दुखद घटना और अपने भाई को खोने पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।’ भाईजान ने मुकुल देव के साथ जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है। वह किसी फिल्म के शूटिंग सेट पर ली गई थी। इसमें मुकुल गुस्से में सलमान की तरफ आते दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खाम की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नजर डालें:
मुकुल देव के निधन की खबर सुन भावुक हुए सलमान खान
मुकुल देव के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स स्तब्ध
सलमान अपनी संवेदनाएं भेजने वाले पहले सेलेब नहीं हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर के बाद मुकुल के दोस्त और सहकर्मी गहरे सदमे हैं। अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रिय मित्र मुकुल देव की कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘मुकुल देव के बारे में मिली इस दुखद खबर से स्तब्ध हूं। जीवन का कोई भरोसा नहीं। मेरे भाई @rahuldevofficial और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस मुश्किल समय में उन्हें हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं। RIP मुकुल। ओम शांति #ripmukuldev।’ वहीं अजय देवगन ने एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए अपनी लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।’ सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।’
SOURCE : KHABAR INDIATV