Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 05, 2025, 19:43 IST

मौसमी चटर्जी ने एक घटना को याद किया जब फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी ने उनके करियर को खतरे में डालने की कोशिश की थी, उन्होंने स्वीकार किया कि गुड्डी में अभिनय करने से इनकार करने के बाद उनके मन में बदले की भावना…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • जब ऋषिकेश मुखर्जी ने गलती के लिए मांगी माफी
  • ऋषिकेष मुखर्जी संग सिर्फ एक शो में मौसमी ने काम किया
  • ऋषिकेश और मौसमी के पारिवारिक संबंध थे

नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने अपने लंबे, शानदार करियर में सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है और वो 1992 का टीवी शो तलाश है. हाल ही में एक बातचीत में मौसमी ने खुलासा किया कि पारिवारिक संबंधों के बावजूद उन्होंने दिवंगत फिल्म निर्माता की सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट में क्यों काम किया.

मौसमी का करियर खतरे में ऋषिकेश ने डाला
केवल तलाश में ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee And Moushumi Chatterjee tv Show) के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर मौसमी ने नयनदीप रक्षित से उनके YouTube चैनल पर कहा, ‘यह ऋषिकेश की गलती थी. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या सोचा या क्या नोटिस किया.’ अपने एक ही शो के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए मौसमी ने एक घटना साझा की जब वो एक बार ऋषिकेश मुखर्जी के बुलाने पर उनके घर गई थीं. चूंकि उनके पारिवारिक संबंध थे, इसलिए वो उनसे मिलने गई थीं. उस समय, फिल्म निर्माता ने उनके करियर को खतरे में डालने की बात कबूल की और कहा कि उन्होंने उनके पिछले प्रोजेक्ट में से एक को मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया.

बुरे वक्त में स्वीकारी अपनी गलती
ऋषिकेश के साथ उनके घर पर हुई मुलाकात को याद करते हुए मौसमी ने कहा, ‘ऋषिकेश चल नहीं पाते थे, उस समय उनकी यही हालत थी. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘इंदु मुझे माफ करदे. मैं तुम्हारा करियर बर्बाद करने में लगा था. तुम्हें याद है कि तुमने एक फिल्म की कहानी सुनी थी और तुम उसे करने के लिए राजी भी हो गई थी, लेकिन मैंने तुम्हें कास्ट करने से मना कर दिया था और दूसरी हीरोइन का नाम दे दिया था.’

छोटी फ्रॉक नहीं था चलन
बातचीत के दौरान मौसमी ने भी अपनी कहानी बताई और बताया कि उन्हें ऋषिकेश की फिल्म में काम करने की अनुमति क्यों नहीं दी गई. उन्होंने स्वीकारा, ‘उस समय मैं कलकत्ता की लड़की थी. किरदार के लिए छोटी फ्रॉक पहनना जरूरी था और हमारे यहां 13 साल की उम्र से ही साड़ी पहनने का चलन था. मेरे पिता ने मुझे फिल्म में काम करने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘वह 10वीं पास है और वो मुंबई नहीं जाएगी.’ मैं छोटी फ्रॉक पहनने में भी सहज नहीं थी. उस समय, मैं कैसे जान पाती कि ऋषिकेश मुखर्जी कौन हैं.’

बाद में ऋषिकेश ने मांगी माफी
ऋषिकेश के साथ अपनी बातचीत के बारे में आगे बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘ये उनके शब्द थे, ‘इंदु मैं तुम्हारे प्रति इतना बदला लेने वाला था कि इस लड़की ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने से इनकार कर दिया, मैं उसका करियर बर्बाद कर दूंगा.’ बाद में, ऋषिकेश ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और उसी मुलाकात के दौरान उन्हें तलाश में एक रोल भी ऑफर किया. दिग्गज स्टार ने याद किया, उन्होंने मुझसे कहा, ‘मुझे खुद को सुधारने का एक मौका दो. कृपया तलाश करो. मुझे जो हीरोइन सुझाई गई है, उसमें वह आध्यात्मिकता नहीं है जो तुम्हारे पास है.’

homeentertainment

‘मुझे माफ करदे मैंने तुम्हारा करियर बर्बाद किया..’ ‘मुझे सुधारने का 1 मौका दो

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18