Source :- NEWS18
Last Updated:April 30, 2025, 19:36 IST
Mumtaz On Sharmila Tagore: मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. एक समय था, जब उनकी तुलना शर्मिला टैगोर से होती थी. दोनों कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुकी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि हमारे बीच कभ…और पढ़ें
मुमताज आज भी खूबसूरती में सबको मात देती हैं
हाइलाइट्स
- मुमताज और शर्मिला टैगोर के बीच दोस्ती नहीं थी.
- मुमताज ने कहा कि राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्में हिट थीं.
- मुमताज ने कहा कि वह शर्मिला से नहीं जलती थीं.
नई दिल्ली. मुमताज ने शर्मिला टौगोर संग लड़ाई को लेकर कई बार बात की है. मुमताज ने कहा कि पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है. मैं उनसे बिल्कुल नहीं जलती थी.वो भी खूबसूरती थीं, मैं भी खूबसूरत थीं. दोनों अपनी अपनी जगह काम कर रही थीं. लेकिन हमारे बीच कोई दोस्ती नहीं थी.
70-80 के दशक में दो एक्ट्रेस मुमताज और शर्मिला टौगोर के साथ हर कोई काम करना चाहता था. उस दौर में इनके फिल्में हिट की गारंटी मानी जाती थीं. दोनों के बीच कैट फाइट को लेकर अक्सर खबरें आती थीं. शर्मिला और मुमताज के बीच की दुश्मनी को लेकर काफी खबरें सामने आई हैं. अब मुमताज ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. मुमताज का कहना है कि हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं था. लेकिन हम दोनों के बीच कोई दोस्ती भी नहीं थी.
‘बहुत तकलीफ हुई’, एजाज खान की पत्नी को 6 महीने बाद मिली जेल से रिहाई, बाहर आते ही बयां किया दर्द
मैं क्यों उनसे जलूंगी…
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में मुमताज से पूछा गया कि आपने शर्मिला के साथ कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप दोनों के बीच कोई दुश्मनी थी. ये सुनते ही एक्ट्रेस ने कहा कि हमारी दुश्मनी क्यों होगी. वो टॉप एक्ट्रेस थीं, मैं भी थी. बल्कि मेरे पास उनसे ज्यादा अवॉर्ड हैं. आप गिन सकते हैं. वो खूबसूरत थी, मैं भी खूबसूरत थी, फिर मैं उनसे क्यों जलूंगी. पूछने पर कि क्या आपने सैफ के अटैक के बाद उन्हें कॉल किया, एक्ट्रेस ने कहा इंडस्ट्री छोड़े मुझे बहुत वक्त हो गया. अब मैं किसी को कॉल नहीं करती. इंडस्ट्री में कितने लोग मर गए. लेकिन मैंने कभी किसी को कॉल नहीं किया.
शर्मिला मेरी कोई दोस्त नहीं
मैं बॉम्बे आती हूं. लेकिन ना वो मेरे करीब हैं. ना मैं उनके करीब हूं. ना कभी हम साथ शॉपिंग गए , न कभी फिल्म देखने गए. वो अपनी जगह है, मैं अपनी जगह हूं.लेकिन हमारे बीच कोई दोस्ती नहीं थी. हम क्यों एक दूसरे के साथ घूमे, हमने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि उनके और मेरे शॉट साथ रहे हो, या हमने साथ काम किया है.हम साथ फिल्मों में काम करते हुए एक दूसरे के कभी इतने करीब नहीं आ पाए थे.
राजेश खन्ना के साथ मेरी सारी फिल्में हिट हैं
राजेश खन्ना के साथ उन्होंने भी काम किया है. मैंने भी काम किया था. लेकिन जो केमिस्ट्री मेरे साथ उनकी बनी वो शर्मिला की नहीं बनी. उनके साथ उनकी ज्यादातर फ्लॉप फिल्में हैं. लेकिन राजेश खन्ना की मेरे साथ उनकी सारी फिल्में हिट है. उनकी फिल्मों के गाने भी सारे हिट है. वह सब हीरोइन के साथ मिक्स नहीं होते थे. लेकिन मेरे साथ क्योंकि ज्यादा काम किया था, तो मेरे साथ उनकी थोड़ी बॉन्डिंग हो गई थी. हम दोनों एक दूसरे के बहुत करीब थे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18