Source :- KHABAR INDIATV
अजय देवगन-काजोल ने मनाया बेटी नीसा का 22वां बर्थडे
बॉलीवुड के पावर कपल काजोल और अजय देवगन ने 20 अप्रैल को अपनी बेटी नीसा देवगन का 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर काजोल ने अपनी बेटी नीसा की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। खुद काजोल भी अपनी बेटी की इन तस्वीरों को देखकर हैरान थीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा, उससे तो ऐसा ही लगता है। काजोल ने नीसा की जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें उनकी बेटी हूबहू उनके जैसी लग रही हैं। फोटोज देखने पर एक पल को तो यही लगता है जैसे ये नीसा नहीं काजोल हैं। हालांकि, ये तस्वीरें नीसा की हैं।
पीली ड्रेस में नीसा देवगन ने दिए पोज
फोटोज में नीसा पीली ड्रेस में पोज करती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक दुपट्टा भी लिया है, जो हवा में लहरा रहा है। काजोल ने नीसा की ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरी ब्लूप्रिंट है या मैं इसकी…? मैं अभी ये नहीं बता सकती। तुमसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहे और हवा हमेशा तुम्हारे बालों के बीच से सही तरीके से बहती रहे रॉकस्टार। लव, लव, लव यू माय डार्लिंग गर्ल!’
नीसा की तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट
नीसा देवगन की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने स्टारकिड को बधाई दी और साथ ही साथ इस बात पर भी प्रतिक्रिया दी कि आखिर कौन किसकी ब्लप्रिंट है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये आपके जितनी ही खूबसूरत हैं।’ वहीं एक और यूजर लिखता है- ‘ये आपके जैसी नहीं, अजय देवगन जैसी दिखती हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘थोड़ी आपके जैसी, लेकिन आप ज्यादा खूबसूरत हैं। एवरग्रीन…’
नीसा देवगन कब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं। फैंस भी आए दिन नीसा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में जानने को बेकरार रहते हैं। हालांकि, पिछले दिनों ही काजोल ने साफ कर दिया था कि उनकी बेटी का फिलहाल बॉलीवुड डेब्यू का कोई प्लान नहीं है। अपने बॉलीवुड डेब्यू के अलावा नीसा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को लेकर अक्सर यूजर तरह-तरह के कयास लगाते नजर आ जाते हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV