Source :- LIVE HINDUSTAN

प्रीमियम सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करने वाले Galaxy S23 Ultra 5G को अमेजन पर अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की पहचान हर सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने के चलते है और कंपनी सबसे प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स बनाती है। कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 लॉन्च करने को तैयार है और इससे पहले Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन में S-पेन सपोर्ट और 200MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और Galaxy AI आधारित आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को पिछले साल कंपनी के फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 124,999 रुपये रखी गई थी। तबसे नया फ्लैगशिप लाइनअप मार्केट में आने के बाद इसे कई प्राइस-कट्स दिए गए हैं। अब यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। साथ ही बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अलग से मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन डील, केवल 6499 रुपये में Samsung का धांसू फोन

खास डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy S23 Ultra

साउथ कोरियन टेक कंपनी के प्रीमियम डिवाइस को Amazon ने 72,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। यह फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। ग्राहक चाहें तो पुराने फोन के बदले 27,350 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। बता दें, इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।

डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया जा रहा है। Galaxy S23 Ultra को तीन कलर ऑप्शंस- फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन, Samsung का खास ऑफर

ऐसे हैं Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग फोन में 6.8 इंच का क्वॉड HD+ डायनमिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और OneUI सॉफ्टवेयर स्किन के अलावा कई Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं। पावरफुल परफॉर्मेंस वाले फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है और इसे S-पेन सपोर्ट मिलता है।

डिवाइस के बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ मिलता है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो सेंसर और 10MP पेरीस्कोप लेंस भी इस क्वॉड कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S23 Ultra में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN