Source :- NEWS18
Last Updated:May 19, 2025, 23:14 IST
RJ Mahvash Yuzvendra Chahal News: धनश्री वर्मा से तलाक के तुरंत बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ देखा गया था. दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ीं, तो आरजे महवश को ऑनलाइन ट्रोल होना पड़ा. एक्ट्रेस ने …और पढ़ें
युजवेंद्र चहल तलाक के तुरंत बाद आरजे महवश संग स्पॉट हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@rj.mahvash)
हाइलाइट्स
- आरजे महवश को युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों पर ट्रोल किया गया.
- महवश ने ट्रोलिंग से परेशान होकर सोशल मीडिया छोड़ने की इच्छा जताई.
- महवश ने कहा, ट्रोल्स का मुझ पर गहरा असर पड़ा है.
नई दिल्ली: आरजे महवश बीते कुछ वक्त से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अफेयर की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, लेकिन किसी ने भी डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि नहीं की. कई लोग आरजे महवश को युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह मान रहे थे. अब आरजे महवश ने तमाम अफवाहों और ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आरजे महवश ने जब अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शो ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ से की, तो युजवेंद्र चहल से उनको काफी सराहना मिली, जो उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड हैं.
महवश को सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में महवश ने बताया कि इस ट्रोलिंग का उन पर कितना असर पड़ा. महवश ने कहा कि हर किसी के जीवन में ऐसा समय आता है, जब वे सब कुछ छोड़ने की इच्छा महसूस करते हैं. वे कहती हैं, ‘हाल में कुछ ट्रोल्स के कारण ऐसा हुआ. मैं समझ नहीं पा रही थी क्योंकि कुछ बातें जो कही जा रही थीं, वे सच नहीं थीं. मैं सोच रही थी- ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं तो बस अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हूं. ये लोग इतने निर्दयी क्यों हैं जब वे सच्चाई भी नहीं जानते? इसका मुझ पर बहुत असर पड़ा. मैं सब कुछ छोड़ना चाहती थी – सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ. मैं बस एक आम लड़की बनकर पहाड़ों में मैगी बेचना चाहती थी. मुझे लाइमलाइट नहीं चाहिए थी. ट्रोल्स का मुझ पर असर होता है.’
आरजे महवश का छलका दर्द
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘पीआर टीमें और जिनके साथ हम काम करते हैं, वे तुरंत रिएक्शन देने की सलाह नहीं देते. लेकिन कोई नहीं समझता कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं. कभी-कभी, आप बस साफ करना चाहते हैं- जो तुम बोल रहे हो, वो सब झूठ है, ऐसा कुछ है ही नहीं. कई बार आप बस एक लंबी पोस्ट लिखना चाहते हैं, लोगों से बहस करना चाहते हैं और कहना चाहते हैं- रुको, ये सच नहीं है. लेकिन आप कितने लोगों को जवाब दे सकते हैं और साफ कर सकते हैं?’
(फोटो साभार: Instagram@rj.mahvash)
तलाक के तुरंत बाद आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए थे युजवेंद्र चहल
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग की अफवाहें मार्च में फैली थीं, जब क्रिकेटर को उनकी पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक मिल गया था. उनके तलाक के बीच युजवेंद्र चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें फैली थीं. उस समय महवश ने साफ कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं. तलाक के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल को महवश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच का आनंद लेते हुए देखा गया, जिससे अफवाहों को बढ़ावा मिला. महवश ने आईपीएल 2025 मैच में युजवेंद्र की टीम की जीत के बाद प्यारा सा नोट लिखा, जिसके बाद क्रिकेटर ने उन्हें अपनी बैकबोन बताया था. जब महवश की सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुई, तो युजवेंद्र चहल ने शो का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘बधाई हो आरजे महवश, तुम पर गर्व है.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18