Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के समझौते के बाद हमास ने पहली तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। अब उन्हें इजरायल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पहले रिहा की गई तीनों बंधक महिलाएं हैं। बता दें कि युद्धविराम पर सहमति के बाद 15 महीन से चल रहा भीषण युद्ध खत्म हो गया है। हालांकि हमास की तरफ से रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट सौंपने में देरी की वजह से सीजफायर में देरी हो गई। ऐसे में सुबह भी इजरायली सेना ने हमला किया जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी।

कौन हैं मुक्त की गईं महिलाएं

बंधकों को रिहा किए जाने का सीधा प्रसारण भी टीवी पर किया गया। रिहा की जाने वाली महिला बंधकों के नाम रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दमारी हैं। 24 साल की रोमी गोनेन इजरायल के केफर व्रादिम की रहने वाली हैं। उन्हें घूमना-फिरना और डांस करना पसंद है। 7 अक्टूबर को उन्हें नोवा फेस्टिवल से ही हमास के आतंकियों ने अगवा कर लिया था। दूसरी महिला डोरोन स्टीनब्रेचर कफर गाजा की रहने वाली हैं। वह एक वेटनरी नर्स हैं। उन्हें जानवरों से काफी प्रेम है। किबुत्ज से उन्हें अगवा कर लिया गया था। वह सुबह वहां दौड़ने के लिए जाती थीं। तीसरी महिला एमिली दमारी एक ब्रिटिश नागरिक हैं। वह इस समय कफर गाजा में रह रही थीं। उनकी कई दोस्तों को भी अगवा कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें:देखें गाजा में सीजफायर लागू होते ही कैसे बदली तस्वीर, अपने घरों को लौटने लगे लोग
ये भी पढ़ें:सीजफायर होते ही फिर भड़का इजरायल, 10 साल से बंधक रहे सैनिक की गाजा में मिली लाश

बता दें कि समझौते के पहले चरण के तहत 42 दिनों तक सीजफायर रहेगा। इस दौरान हमास की तरफ से 33 बंधक रिहा किए जाएंगे। इनमें महिलाएं और बच्चों के साथ 50 साल के ऊपर के लोग हैं। इजराइली मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सेना ने तीनों बंधकों की मांओं को गाजा सीमा के पास एक सैन्य शिविर में मुलाकात स्थल पर आने के लिए कहा है।

समझौते के गारंटर कतर, मिस्र और अमेरिका हैं, जो काहिरा में एक समन्वय केंद्र बनाएंगे। युद्धविराम के 16वें दिन, इजरायल और हमास ने समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता जताई, जिसमें संभवतः शेष बंधकों की रिहाई, एक स्थायी युद्धविराम और पूर्ण इज़राइली वापसी शामिल होगी। शांति प्रक्रिया के गारंटर तीसरे चरण के बारे में भी बात कर रहे हैं, जिसमें अवशेषों का आदान-प्रदान, गाजा पट्टी का पुनर्निर्माण और इसकी नाकाबंदी को समाप्त करना शामिल होगा। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN