Source :- LIVE HINDUSTAN

चार अंकों का मुश्किल पिन बनाना और उसे याद रखना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आपका पिन कमजोर है तो आपके अकाउंट में सेंध लग सकती है। हम सबसे कमजोर ATM पिन नंबर की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
ये हैं दुनिया के सबसे कमजोर ATM पिन, अगर लिस्ट में शामिल है आपका पिन तो फौरन बदलें

किसी भी अकाउंट के लिए पासवर्ड और ATM के लिए उसका पिन किसी चाभी की तरह होते हैं, जो आपको खुद बनानी होती है। यही वजह है कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड या पिन बनाना बहुत जरूरी होता है, जिससे अकाउंट तक अटैकर्स या हैकर्स की पहुंच आसान ना रह जाए। पासवर्ड में तो यूजर्स स्पेशल कैरेक्टर्स और नंबर्स का कॉम्बिनेशन बना सकते हैं लेकिन चार अंकों का पिन सेट करते वक्त ज्यादा विकल्प नहीं होते।

कई यूजर्स की आदत है कि वे अपने ATM का आसान पिन बनाते हैं, जिससे उसे याद रखने में दिक्कत ना हो और भूलने का डर ना रहे। ऐसे पिन अगर आपके लिए आसान हैं तो अटैकर्स या हैकर्स के लिए भी उनका पता लगाना आसान हो जाता है। Forbes की ओर से सबसे कमजोर पिन की लिस्ट शेयर की गई है। साथ ही उन पिन की लिस्ट भी शेयर की गई है, जिन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

सम्बंधित सुझाव

ये भी पढ़ें:खर्चा कम और कूलिंग ज्यादा: नया AC लगवाते वक्त मत करना ये गलती, वरना पछताना होगा

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं ये पिन

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ATM या फोन पिन कोड्स की जानकारी दें तो इन्हें हैक करना भी बहुत आसान है। हम उन 10 पिन की लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको इनमें से किसी पिन का चुनाव नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

कभी भी ना इस्तेमाल करें ये 50 पिन

नीचे की लिस्ट पर एक नजर डाल लें और अगर आप इनमें से कोई पिन यूज कर रहे हैं तो आपको फौरन अपना पिन बदल लेना चाहिए।

ध्यान रहे, अपने जन्मदिन और गाड़ी के नंबर जैसी चीजों को भी पिन ना बनाएं, जिनका आसानी से पता लगाया जा सके। ऐसा पिन बनाएं, जिसके अंक अलग-अलग हों और जो सबसे हटकर हो।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN