Source :- NEWS18

Reported by:
Edited by:

Last Updated:May 25, 2025, 18:28 IST

अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और प्रीमियम रिज़ॉर्ट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपको बेहिचक होकर रांची के चार रिज़ॉर्ट में आ जाना चाहिए. जहां पर आपको किसी महानगर के फाइव स्टार हो…और पढ़ें

इनमें सबसे पहला नाम आता है रांची के द रॉयल लश का इस रिजॉर्ट की खास बात यह है कि बहुत बड़ी एरिया में है. यहां पर बहुत बड़ा मैदान है जहां पर बच्चे आसानी से खेल सकते हैं. उछल कूद कर सकते हैं. वहीं, यहां पर स्पा से लेकर जिम एरिया तक है.

b

यहां पर आपको पर्सनल योग ट्रेनर तक भी मिलेंगे और खाना तो पूछिए मत, वेज से लेकर नॉनवेज जो चाहोगे वो मिलेगा. यहां का तंदूरी आइटम पूरे रांची में ही लोकप्रिय है. चाहे चिकन तंदूरी हो या फिर पनीर तंदूरी. ऐसे ऐसे आइटम तंदूरी के है जो आपने शायद पहले कभी सुना होगा.

b

इसके बाद अगर आपको थोड़ा सा प्रीमियम के साथ-साथ रॉयल अंदाज पसंद है तो आ जाइए रांची के बूटी मोड़ स्थित द रॉयल रिट्रीट में. यहां की खास बात यह है कि आपको जोधपुर और जयपुर वाले जो भव्य महल होते हैं वैसा दर्शन करने का मौका मिलेगा. एकदम पुराने जमाने के राजा महाराजा जैसा महल है. यहां पर आपको एकदम एग्जीक्यूटिव रूम देखने को मिलेगा.

b

यहां आपको हर वह सुविधा मिलेगी जिसकी आपको जरूरत है. यानी कि अगर आप बिना सूटकेस के भी यहां पर आ जाते हैं तो आपको समस्या नहीं होगी. छोटी से छोटी चीजों का रूम में ख्याल रखा जाता है. जैसे आपके फेस वॉश से लेकर, पानी गर्म करने के लिए केतली, नाइट सूट और बात थ्रोब यहां रहता है.

b

इसके बाद आपको आ जाना चाहिए रांची के कांके रिसोर्ट में, जो कि रांची के कांके साइड है. यहां की खास बात यह है कि यहां पर आपको स्विमिंग पूल और पूल साइड डिनर या लंच करने का बढ़िया और शानदार अनुभव मिलेगा. क्योंकि, शहर थोड़ा दूर है ऐसे में एकदम शांत वातावरण, स्विमिंग पूल किनारे रिलैक्स होने का आनंद लोग लेने आते हैं.

b

यहां पर अक्सर लोग लंच और डिनर का लुफ्त उठाने आते हैं. क्योंकि, यहां से सनसेट का नजारा बड़ा ही मनोरम नजर आता है ऐसे में खासतौर पर लोग फोटो खींचने भी चले जाते हैं. फोटोजेनिक लोगों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है. वहीं, जहां पर आपको स्पा जिम क्लब यह सारी सुविधाएं मिलेगी.

b

चौथा रांची का पतरातु रिसोर्ट; यह रिसोर्ट ही पतरातू लेक के बीच में है. ऐसे में पानी के बीच में रहने का अनुभव यहां पर शानदार होता है और आप रिजॉर्ट से ही नौका विहार कर सकते हैं. यह इस रिजॉर्ट की सबसे बड़ी खासियत है. इस वजह से यहां पर फोटो भी बड़े शानदार आते हैं. खाने में आपको तंदूरी से लेकर वेस्ट नॉन वेज हर एक चीज मिलेगी. आप अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं.

b

इसके अलावा यहां पर आपको प्रीमियम डीलक्स और नॉर्मल रूम जैसा चाहेंगे वैसा मिलेगा. एक दिन के रूम की कीमत 3 से ₹5000 के बीच होती है. जहां पर आप एक बटन दबाने पर 4 से 5 स्टाफ मौजूद हो जाएंगे और आपकी हर छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. कैंडल लाइट डिनर करना हो या फिर जिम में पसीने बहाना हो, वॉलीबॉल खेलना हूं या फिर योगा करना हो, हर चीज के लिए आपको स्टाफ गाइड करेगा.

homejharkhand

रांची के टॉप 4 प्रीमियम रिजॉर्ट, कहीं लग्जरी…तो कहीं राजा महाराजा वाला मजा

SOURCE : NEWS 18