Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 19, 2025, 06:58 IST

Saif Ali Khan Attack: गुरुवार की सुबह अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. एक शख्स ने उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था. मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है….और पढ़ें

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी ठाणे से गिरफ्तार.
  • मुंबई पुलिस आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
  • सैफ अली खान की हालत स्थिर, खतरे से बाहर हैं.

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए गंभीर हमले की जांच तेज हो गई है. इसी बीच इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है. आज सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस कई खुलासे कर सकती है. यह छत्तीसगढ़ वाला आरोपी नहीं है, News18 ने कल ही बता दिया था कि वो आरोपी नहीं है. आरोपी कि गिरफ्तारी रात 2-3 बजे के समय हुई. लगभग 100 अफसरों की टीम बनाई गई थी.

आरोपी का असली नाम मोहम्मद इलियास है. वह अपना नाम छिपाने की कोशिश कर रहा था. उसने अपना नाम विजय दास बताया. आरोपी हाउस कीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करता था. आरोपी 15 दिनों तक वर्ली में रहा. उसे ठाणे के रेस्टोरेंट से गिरफ़्तार किया गया. उसे एक बार से गिरफ़्तार किया गया. वह उस बार में हाउसकीपर के तौर पर काम करता था. आरोपी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गुरुवार की सुबह सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया. इस हमले में उनका बहुत ज़्यादा खून बह गया और उनके परिवार ने उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी सर्जरी की गई. वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. हालांकि सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ट्रेन से एक और 31 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. शीर्ष जांचकर्ताओं का कहना था कि वह व्यक्ति अभी भी संदिग्ध, आरोपी नहीं.

पढ़ें- सैफ अली खान अटैक पर ‘हिंदू-मुस्लिम’ के बीच जीशान सिद्दीकी का आया बयान- ‘समस्या यह है कि…’

जिस संदिग्ध को लिया था हिरासत में छोड़ा
पांच घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया क्योंकि पुलिस ने पाया कि उस व्यक्ति का मामले से कोई संबंध नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे इसलिए उठाया गया क्योंकि वह आरोपी से मिलता-जुलता था, जो सैफ की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था और उसका छोटे-मोटे अपराधों का इतिहास रहा है.

सैफ अली खान अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग में एक डुप्लेक्स (11वीं और 12वीं मंजिल) में रहते हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना से करीना इतनी सदमे में हैं कि उनकी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें अपने खार स्थित घर ले गईं. पुलिस ने सैफ अली खान की बांद्रा बिल्डिंग और करिश्मा के खार स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

homeentertainment

रात 2-3 बजे का समय, 100 अफसरों की टीम… यूं धराया सैफ पर हमले का मुख्य आरोपी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18