Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/Lalita_Pawar_1747574168396_1747574369091.jpg

‘रामायण’ की मंथरा की टॉप 10 फिल्में

‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण के अलावा अगर किस अन्य कैरेक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो है मंथरा, जिसकी वजह से श्री राम को  चौदह वर्षों तक वनवास झेलना पड़ा। रामानंद सागर के चर्चित धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में मंथरा का किरदार बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ललिता पवार ने निभाया था। ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि ललिता अपने जमाने में हीरो से ज्यादा फीस  चार्ज करती थीं। ललिता ने हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा में 700 से अधिक फिल्में की है और सबसे ज्यादा फिल्में करने की वजह से उनका  नाम गिनीज बुक में दर्ज हैं। आज  हम आपको उनकी टॉप 10 फिल्मों के बारे में  बताने जा रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN