Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
राशिद खान

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 231 रन का टारगेट रखा। प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर GT के सभी गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। इसी दौरान टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। राशिद खान आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

राशिद खान के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

राशिद खान के खिलाफ आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों ने अब तक कुल 31 सिक्स लगाए हैं। यह आंकड़े गुजरात इस सीजन गुजरात के आखिरी लीग मैच तक के हैं। मोहम्मद सिराज भी राशिद के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके खिलाफ भी बल्लेबाजों ने 2022 में कुल 31 सिक्स लगाए थे। एक सीजन में राशिद खान से ज्यादा छक्के अब तक किसी भी स्पिनर ने नहीं खाए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 2022 में 30 छक्के लगाए थे। इतने ही छक्के 2024 में बल्लेबाजों ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ लगाए थे। ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 29 छक्के खाए हैं। राशिद खान के खिलाफ अगर प्लेऑफ मैच में एक भी सिक्स लगता है तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

आईपीएल 2025 में राशिद खान का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राशिद खान अब तक गेंद के साथ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें इस सीज लीग स्टेज के सभी मैचों में खेलने का मौका मिला है। 14 मैचों में वो अब तक सिर्फ 9 विकेट ले पाए हैं। इस सीजन उन्होंने 9 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। वैसे तो गुजरात की टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है। लेकिन राशिद का खराब फॉर्म टीम के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

2 साल से बाहर, फिर भी इस खिलाड़ी को टीम में वापसी का इंतजार; विदेशी धरती पर लगा चुका इतने शतक

प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी ने ली थी हैट्रिक, वही हो गया चोटिल

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV