Source :- KHABAR INDIATV
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली
रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित ने पिछले साल ही T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद रोहित अब सिर्फ टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हिटमैन ने संन्यास का ऐलान ऐसे वक्त में किया जब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है।
रोहित के संन्यास के बाद विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट की संभावना जताई जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI से कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।
सिलेक्टर्स के सामने बड़ी चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम तय करने के लिए चयनकर्ता कुछ दिनों में बैठक करेंगे और अगर विराट और रोहित दोनों उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद से ही संन्यास पर विचार कर रहे हैं, जहां उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस से सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। BCCI ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा होने वाला है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला था विराट का बल्ला
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर एक मैच को छोड़कर विराट बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के चलते 5वें टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। हालांकि, उन्होंने तब रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया था, लेकिन इंग्लैंड दौरे से करीब 45 दिन पहले संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV