Source :- LIVE HINDUSTAN

Israel Hamas war updates: इजरायल के साथ लगभग डेढ़ साल से युद्ध लड़ रहे हमास की हालत लगातार खराब हो रही है। सूत्रों के मुताबिक हमास के पास अपने लड़ाकों को देने के लिए पैसों की कमी हो गई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
लड़ाकों को सैलरी देने के पैसे नहीं, इजरायल से लड़ाई के बीच हमास को फंड्स की कमी

इजरायल के साथ लगभग डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहे संगठन हमास के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के पास अपने लड़ाकों को देने के लिए भी पैसे नहीं है। आतंकी संगठन के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया है कि समूह का वित्तीय हाल बहुत बुरा है। 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में इजरायली सेना ने हमास को तगड़ा झटका दिया है। इससे न सिर्फ दो बार उसकी टॉप लीडरशिप का सफाया हो गया, बल्कि उसके कई वित्तीय सोर्स का भी खात्मा हो गया।

लंदन स्थित अल-शर्क अल अवसत अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हमास इस समय पर एक गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। सूत्रों ने संकेत किया कि समूह ने पिछले चार महीनों में केवल 240 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। समूह की आर्थिक स्थिति में लगातार होती गिरावट की वजह से उसके लड़ाकों का आत्मविश्वास भी डगमगा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक संंगठन के सामने खड़े इस आर्थिक संकट का मुख्य कारण मुख्य लीडरशिप का खात्मा होना है, जिसकी वजह से उसके नेतृत्वकर्ता ढांचे में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। आपको बता दें 7 अक्टूबर के बाद हमास की लीडरशिप दो बार खत्म हो चुकी है।

इससे पहले गाजा में इजरायली हमला लगातार जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को भी इजरायली सेना ने गाजा के ऊपर जबरदस्त हमला किया। इस हमले में खान यूनुस में करीब 9 बच्चों और दो डॉक्टर्स की मौत हो गई। हालांकि इन रिपोर्ट्स पर अभी तक इजरायली पक्ष की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़ें:फिलिस्तीनियों के घर में इजरायल बना रहा ‘नेशनल पार्क’, शुरू हुआ बेदखली का प्लान?
ये भी पढ़ें:नेतन्याहू की लोकप्रियता घटी! इजरायलियों का फूटा गुस्सा- जंग जीतना नहीं चाहते PM

आपको बता दें पूरी दुनिया इस समय पर गाजा में मदद न पहुंचने देने के लिए इजरायल की आलोचना कर रही है। इसे देखते हुए इजरायल ने गाजा में अपना अभियान और भी ज्यादा तेज कर दिया है। इजरायल का सीधा कहना है कि जब तक वह हमास को मिटा नहीं देता तब तक वह नहीं रुकेगा

SOURCE : LIVE HINDUSTAN