Source :- KHABAR INDIATV
दिग्वेश राठी, अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद के लिए अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन मैच में उनकी और दिग्वेश राठी के बीच बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
अभिषेक से भिड़े दिग्वेश राठी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए पारी का 8वां ओवर दिग्वेश राठी ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। अभिषेक मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लखनऊ के लिए ये बड़ी सफलता थी। दिग्वेश ने उनका विकेट लेने के बाद अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन (नोटबुक सेलिब्रेशन) किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को कुछ इशारा भी किया। फिर अभिषेक उनके पास गुस्से में आए और बात करने लगे। फिर दोनों प्लेयर्स में बहस हुई। तब तक बाकी प्लेयर्स भी आ गए और कप्तान ऋषभ पंत ने बीच बचाव कर दिया। अंपायर्स ने भी उन्हें जाने के लिए कहा। इसके बाद अभिषेक पवेलियन की तरफ लौट गए।
अभिषेक शर्मा ने खेली 59 रनों की पारी
अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मौजूदा सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए कुल 373 रन बनाए हैं।
मार्श और माक्ररम ने लगाए अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल मार्श और एडन माक्ररम ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की और इन प्लेयर्स ने ही बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। मार्श ने 65 रन बनाए। वहीं माक्ररम ने 61 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम ने 20 ओवर्स के बाद 205 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
रनआउट होने के बाद गुस्से से लाल हुए निकोलस पूरन, ड्रेसिंग रूम में कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल
हर्षल पटेल पहले नंबर पर पहुंचे, IPL में सभी गेंदबाजों को छोड़ा पीछे; किया ऐसा कारनामा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV