Source :- LIVE HINDUSTAN
Flipkart पर चल रही Monumental Sale में ऐप्पल प्रोडक्ट्स बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इस सेल से ग्राहक, वॉच सीरीज 10 के साथ-साथ M2 चिपसेट वाले मैकबुक एयर और सेकंड जनरेशन के एयरपॉड्स को अब तक की सबसे कम कीमतों पर खरीद सकते हैं।
Flipkart पर चल रही Monumental Sale में ऐप्पल प्रोडक्ट्स बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी ऐप्पल का लैपटॉप, वॉच या बड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपको परफेक्ट डील मिल सकती है। इस सेल के दौरान ग्राहक, वॉच सीरीज 10 के साथ-साथ M2 चिपसेट वाले मैकबुक एयर और सेकंड जनरेशन के एयरपॉड्स को अब तक की सबसे कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट की यह सेल कल यानी 19 जनवरी को समाप्त होने वाली है। चलिए एक नजर डालते हैं इन पैसा वसूल डील्स पर…
Apple MacBook Air M2 पर भी बड़ा डिस्काउंट
13 इंच वाला ऐप्पल मैकबुक एयर M2 जिसे 2022 में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था भी सेल में सबसे कम कीमत में मिल रहा है। इस अवधि में MacBook मॉडल की कीमत में दो बार कटौती भी की गई, 2023 में 5,000 रुपये की कटौती की गई जब 15 इंच वाला मैकबुक एयर M2 मॉडल लॉन्च किया गया और पिछले साल 15,000 रुपये की कटौती की गई। इससे 13 इंच वाले मैकबुक एयर M2 मॉडल की कीमत घटकर 99,990 रुपये रह गई। हालांकि, ग्राहक इस मॉडल को चल रही फ्लिपकार्ट सेल में 76,400 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट ऐप्पल मैकबुक एयर M2 को 77,900 रुपये में बेच रहा है। लेकिन ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे मॉडल की प्रभावी कीमत और कम होकर 76,400 रुपये हो जाती है। यानी इसे लॉन्च प्राइस से 43,500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
सबसे कम कीमत में Apple Watch Series 10
पिछले साल 46,900 रुपये में लॉन्च हुई ऐप्पल वॉच सीरीज 10 का 42mm एल्युमीनियम GPS वेरिएंट अब 38,500 रुपये में उपलब्ध है। दरअसल, फ्लिपकार्ट वॉच सीरीज 10 के इस वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेच रहा है। ग्राहक, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदी कर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे मॉडल की प्रभावी कीमत 38,499 रुपये हो जाती है।
6 हजार से कम में Apple AirPods (2nd gen)
12,900 रुपये में लॉन्च हुए ऐप्पल एयरपॉड्स 2nd जनरेशन को फ्लिपकार्ट सेल में 6,000 रुपये की आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर ग्राहक 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 5,999 रुपये हो जाती है। ये पुराने एयरपॉड्स ऐप्पल की H1 हेडफोन चिप से लैस हैं, लेकिन यूएसबी-सी चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं। इसमें सिरी का सपोर्ट भी मिलता है।
(कवर फोटो क्रेडिट- hindustantimes)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN