Source :- LIVE HINDUSTAN
Google Pixel 7 भारत में जब इसे लॉन्च किया गया था उस समय इसके एकमात्र 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर केवल 30,999 रुपये में मिल रहा है, जो कि लॉन्च प्राइस से 48 फीसदी कम है।
अगर आप Google Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो आज हम आपको एक पैसा वसूल डील के बारे में बता रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक पॉपुलर पिक्सेल फोन मॉडल अपनी लॉन्च प्राइस से आधी कीमत में मिल रहा है। हम जिस पिक्सेल फोन के बारे में बात कर रहे हैं, जो OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 8GB रैम के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा भी मिलेगा। दरअसल, हम Google Pixel 7 के बारे में बात कर रहे हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर कौन सा पिक्सेल फोन
आधी से भी कम कीमत में Google Pixel 7
बता दें कि भारत में जब इसे लॉन्च किया गया था उस समय इसके एकमात्र 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर केवल 30,999 रुपये में मिल रहा है, जो कि लॉन्च प्राइस से 48 फीसदी कम है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर आप 1,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे इसके प्रभावी कीमत 29,999 रुपये रह जाएगी। लेकिन ऑफर और भी है।
Flipkart फोन पर 29,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। अगर आपके पास भी एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप पिक्सेल 7 की कीमत को और कम कर सकते हैं। लेकिन पहले पिन कोड दर्ज कर यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है या नहीं।
बता दें कि Amazon पर भी Google Pixel 7 स्मार्टफोन 30,999 रुपये में मिल रहा है। अमेजन भी फोन तगड़े बैंक और एक्सचेंज ऑफर की पेशकश कर रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है।
Google Pixel 7 की खासियत पर
फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.32 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें टेंसर G2 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.8 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं।
चार्जिंग के लिए, फोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मिल जाते हैं। फोन में 4270 एमएएच बैटरी है। फोन में 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। कंपनी का कहना है कि गूगल का एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड इनेबल होने पर यह 72 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN