Source :- LIVE HINDUSTAN
PM svanidhi samman yojana: कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को सस्ती ब्याज दर पर 50 हजार रुपये तक लोन दिए जाने की सुविधा है। यह लोन बिना गारंटी दिया जाता है। पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता है। इसके बाद 20 हजार और फिर 50 हजार रुपये लोन दिया जाता है। यह सब समय से पेमेंट पर निर्भर करता है।
ब्याज सब्सिडी
योजना के तहत नियमित री-पेमेंट को 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के साथ प्रोत्साहित किया जाता है और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर प्रति वर्ष 1200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है। सब्सिडी की रकम तिमाही आधार पर जमा की जाती है। समय से पहले लोन भुगतान करने पर सब्सिडी कर रकम एकमुश्त दे दी जाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि योजना के तहत लोन को समय से पहले ही भुगतान कर दिया जाता है तो किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा। यह योजना आधार-आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करती है, एक एंड-टू-एंड आईटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है।
कैसे करें अप्लाई
आपको प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम के तहत अप्लाई के लिए pmsvanidhi की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। सबसे पहले लोन आवेदन के लिए अपनी एलिजबिलिटी का टेस्ट करना है। यह भी देखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं।
कौन लोग हैं पात्र
-वेंडिंग प्रमाणपत्र/आईडी कार्ड (श्रेणी ए) वाले विक्रेता।
– लेटर्स ऑफ रेकमेंडेशन वाले विक्रेता।
– यदि आपके पास लेटर्स ऑफ रेकमेंडेशन नहीं है, तो एलओआर प्राप्त करने और ऋण के लिए आवेदन करने के लिए अपने यूएलबी से संपर्क करें।
-लेटर्स ऑफ रेकमेंडेशन उन विक्रेताओं पर लागू होता है जो सर्वेक्षण से बाहर रह गए हैं। यदि आप इस श्रेणी से संबंधित हैं, तो आपको लेटर प्राप्त करने के लिए अपने निकटतम यूएलबी पर जाना होगा या आप ‘एलओआर सह ऋण’ बटन पर क्लिक करके पीएम स्वनिधि वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
-आप आवेदक लॉगिन, मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से या अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर क्लिक करके अपनी एलओआर स्थिति की जांच कर सकते हैं।
– ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तब भी https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ के माध्यम से पीएम स्वनिधि ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN