Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : X/SCREENGRAB
आईपीएल के प्लेयर ट्रेन से लौटे दिल्ली

भारतीय रेलवे ने आईपीएल के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। इंडियन रेलवे ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील के बाद आईपीएल के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को बाहर निकालने के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई। वंदे भारत ट्रेन के जरिए ही IPL से जुड़े सभी लोगों को नई दिल्ली तक सुरक्षित लाया गया है। बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय रेलवे को शुक्रिया कहा है।

वन्दे भारत स्पेशल पठानकोट से चलकर दिल्ली पहुंची। इस ट्रेन में खिलाड़ियों और लीग से जुड़े लोगों को जालंधर से बोर्ड किया गया। बता दें कि रेलवे ने आज जम्मू कश्मीर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। एयरपोर्ट बंद होने को वजह से जो लोग जम्मू और आसपास रीजन में फंसे हुए है लोगों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया जा रहा है। सभी आईपीएल खिलाड़ी और अधिकारी गाड़ी से जालंधर पहुंचे थे और फिर जालंधर से स्पेशल ट्रेन के जरिये दिल्ली लाया गया।

आईपीएल ने शेयर किया खास वीडियो

आईपीएल ने एक्स एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आईपीएल से जुड़े खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वंदे भारत में बैठे नजर आ रहे हैं। आईपीएल में इंडियन रेलवे को इस सुरक्षित यात्रा और उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा है। इस वीडियो में कुलदीप अपने रेल यात्रा की सुखद अनुभव के बारे में बताया। कुलदीप ने इस वीडियो में भारतीय रेलवे का शुक्रिया अदा किया।

पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हो गया था रद्द

आपको बता दें कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब और दिल्‍ली के बीच मैच चल रहा था। लेकिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों के कारण जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट हो गया था। ये सभी शहर धर्मशाला के करीब हैं। जिसकी वजह से धर्मशाला में भी ब्लैकआउट कर दिया गया था, जिस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा था। 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच हो चुके थे और नॉकआउट और लीग मुकाबला मिलाकर कुल 16 मैच बाकी थे। ये मुकाबले कब और कहां होंगे इसको लेकर जानकारी सही समय पर दो जाएगी।

यह भी पढ़ें

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस मैच के टिकट के पैसे होंगे वापस; रिफंड की हुई घोषणा

UAE ने भी दिया पाकिस्तान को झटका, PSL के बचे हुए मैचों को करवाने के लिए PCB को करनी होगी माथापच्ची

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV