Source :- LIVE HINDUSTAN

Relationship Advice: विकास दिव्यकीर्ति ने बताया रिलेशनशिप में पार्टनर को झगड़े के बीच में इन 2 तरह की बातों को भूलकर भी नहीं कहना चाहिए।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on

रिलेशनशिप में झगड़े होना आम बात है। कहते हैं कि जहां प्यार है वहां तकरार है। काफी सारे लोगों के रिलेशनशिप में ये झगड़े मनमुटाव और अलगाव की वजह बन जाते हैं। अगर आपके रिश्ते में भी झगड़ों के बाद कड़वाहट और मनमुटाव की स्थिति पैदा हो रही है। तो जान लें वो कौन सी बात हैं जो अलगाव और तलाक की वजह बन सकती है।

रिलेशनशिप के बारे विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि कैसे झगड़े के दौरान कही गई छोटी सी बात बड़ा रूप ले लेती है।

ना करे पास्ट की बातें

अतीत में क्या हो चुका है, किसने गलती की, झगड़े के दौरान इस बारे में कभी ना बोलें। रिश्तों में दोनों ही तरफ से गलतियां होती हैं। लेकिन जब आप वर्तमान के झगड़ों में बीती बातों और गलतियों को घसीटते हैं। तो झगड़े बड़े हो जाते हैं और उन्हें सुलझाना मुश्किल होता जाता है। इसलिए कभी भी झगड़े के बीच में उन बातों को ना बोलें जो आप हमेशा बोलने से बचते हैं और नहीं बोलना चाहते।

झगड़े में फैमिली मेंबर को ना घसीटें

इसके साथ ही विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि आपस के झगड़े में कभी दूसरों को ना लाएं, खासतौर पर एक दूसरे के पैरेंट्स, भाई-बहन या एक्स को। पैरेंट्स के लिए झगड़े में बोली गई बातें अक्सर दिल को चुभ जाती हैं और सालों याद रहती हैं। इसलिए जब भी झगड़ें हो तो उसे वर्तमान तक ही सीमित रखें और आपस में ही रखें। उसमे दूसरों को ना घसीटें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN