Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, अनुष्का का रिएक्शन वायरल।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला। इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए वहीं आरसीबी की टीम 19.5 ओवर्स में 189 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच के कई मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन, इनमें जिस मोमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो वह मोमेंट है जब विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल लग जाती है। इस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल
जैसे ही बॉल आकर विराट कोहली के हेलमेट को हिट करती है, अनुष्का शर्मा का जो रिएक्शन था वो भी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पता चलता है कि अभिनेत्री इस दौरान काफी घबरा गई थीं। अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा था कि विराट के हेलमेट पर बॉल लगने से वह बुरी तरह घबरा गई थीं। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहे हैं।
विराट को गेंद लगने पर परेशान हुईं अनुष्का
वायरल क्लिप में, कोहली के हेलमेट पर जैसे ही गेंद लगती है, अनुष्का काफी परेशान हो जाती हैं। उनके चेहरे पर चिंता के भाव के साफ देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया यूज़र में से एक ने विराट के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने पर अनुष्का शर्मा घबरा गईं।”
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद अनुष्का ने एक बहुत ही भावुक नोट के साथ पति के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। इसके बाद कपल वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा, जहां विराट और अनुष्का ने काफी देर तक प्रेमानंद महाराज से बात की।
2017 में शादी के बंधन में बंधे थे अनुष्का-विराट
अनुष्का शर्मा अक्सर ही विराट कोहली के मैच देखने जाती हैं और स्टैंड से अपने क्रिकेटर पति को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। अनुष्का और विराट 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। शादी के बाद विराट-अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा और 15 फरवरी 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ।
SOURCE : KHABAR INDIATV