Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
राहुल वैद्य ने विराट कोहली को कहा शुक्रिया।

सिंगर राहुल वैद्य लंबे समय से क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ पोस्ट पर पोस्ट शेयर कर रहे थे। पहले तो सिंगर ने क्रिकेटर को अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने के बाद सफाई पेश करने पर ट्रोल किया और फिर क्रिकेटर और उनके फैंस को ‘जोकर’ तक कह दिया। उन्होंने अपने एक पोस्ट में ये तक कहा कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। अब राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नए पोस्ट के साथ बताया है कि किंग कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। कभी विराट को ‘जोकर’ कहने वाले राहुल वैद्य इस पोस्ट में क्रिकेटर की तारीफों के पुल बांधते भी दिखे।

राहुल वैद्य का पोस्ट

राहुल वैद्य ने अपने नए पोस्ट में विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे और साथ ही बताया कि किंग कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा- ‘शुक्रिया विराट कोहली, मुझे अनब्लॉक करने के लिए। आप क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और आप भारत के गौरव हैं! जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।’

Rahul Vaidya

Image Source : INSTAGRAM

राहुल वैद्य का पोस्ट

क्या है विवाद?

विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम से अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक की गईं। इसके बाद विराट ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अवनीत कौर की तस्वीरें उन्होंने लाइक नहीं कीं बल्कि ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती थी। विराट कोहली के इस पोस्ट पर मीम्स बनने शुरू हो गए और राहुल वैद्य भी ट्रोल्स की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने विराट के पोस्ट पर तंज करते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उनके अकाउंट से किसी की फोटो लाइक होती है तो वो उन्होंने नहीं की बल्कि एल्गोरिदम की गलती से होगी। एक अन्य पोस्ट में राहुल वैद्य ने दावा किया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।

विराट कोहली को कहा ‘जोकर’

इसके बाद राहुल वैद्य ने बैक-टू-बैक कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को ‘जोकर’ तक कह दिया। इन पोस्ट्स के बाद राहुल वैद्य खुद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। विराट कोहली ने तो उनके पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने जरूर एक पोस्ट के जरिए नाराजगी जाहिर की और सिंगर को मूर्ख बताया। लेकिन, अब सिंगर ने एक नए पोस्ट में बताया है कि विराट कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने किंग कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और उन्हें बेस्ट क्रिकेटर बताया है। इसी के साथ उन्होंने विराट के भाई विकास कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा इंसान बताया है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV