Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
विराट कोहली

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी 5वीं जीत हासिल की है। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर उन्होंने आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान भी रचने का काम किया है। कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें ये कारनामा उन्होंने अपने आईपीएल के 260वें मुकाबले में किया।

विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में फिर से अपने उसी पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। कोहली इस मैच में आरसीबी को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे जिसमें उनके बल्ले से 73 रनों की पारी देखने को मिली। कोहली अब आईपीएल में जहां सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, तो वहीं उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिनके नाम पर आईपीएल में 66 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां दर्ज हैं। कोहली के नाम आईपीएल में 8 शतक और 59 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। कोहली का आईपीएल में बल्लेबाजी औसत लगभग 40 के करीब का है।

Virat Kohli

Image Source : INDIA TV

विराट कोहली

कोहली ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की ये 110वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी थी, जिसमें उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की अब बराबरी कर ली है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 116 पारियां फिफ्टी प्लस रनों की खेली हैं। वहीं इस लिस्ट में अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर 110 फिफ्टी प्लस पारियों के साथ विराट कोहली और क्रिस गेल काबिज हैं।

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, अब सिर्फ 3 टीमों का तय होना बाकी

इस लीग के लिए 34 देशों के 1300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, युवराज भी कर रहे हैं सपोर्ट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV