Source :- KHABAR INDIATV
वैभवी हंकरे क्यों हुई शो से बाहर
टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है क्योंकि अब यह शो एक दिलचस्प मोड़ लेने वाला है। शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे, जिन्होंने तेजस्विनी का किरदार निभाया था। अब शो का हिस्सा नहीं होंगी। वैभवी को भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज से स्टोरीलाइन बदलने के बाद शो में शामिल किया गया था। जनवरी के आखिर में लीड रोल निभाने के लिए शो में शामिल होने के बाद वैभवी का सफर अप्रैल में खत्म हो गया है। अब उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है और अपने को-स्टार्स को शुक्रिया कहते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में है।
वैभवी हंकरे हुईं भावुक
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम वैभवी हंकारे ने अपने सह-कलाकारों के साथ 20 तस्वीरें अपलोड कीं और अपने प्रशंसकों, सह-कलाकारों और अपने सफर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक लंबा इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने बताया कि कैसे सह-कलाकारों के साथ उनका रिश्ता सिर्फ तीन महीनों में ही बहुत मजबूत हो गया था। टीवी एक्ट्रेस वैभवी ने कहा, ‘मैं हमेशा उस प्यार और समर्थन को संजो कर रखूंगी जो आप सभी ने मुझे सिर्फ 3 महीनों में दिया।’ वैभवी हंकारे ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि आप सभी जानते हैं कि मैंने वही किया जो मुझे करने के लिए कहा गया था। मैंने इसे अपना दिल, अपनी एनर्जी, अपना सब कुछ दिया और मैं आभारी हूं कि आपने इसे देखा। मैं हमेशा @sanamjohar @singhparam88 @saideodharofficial द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरा ख्याल रखा और हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे। जिस पल यह खबर हमारे पास पहुंची, हमने चुपचाप एक-दूसरे को गले लगा लिया… बिना एक भी शब्द बोले हमारे आंसू बहने लगे।’
एक्ट्रेस इस वजह से हुईं शो से बाहर
वैभवी हंकारे के शो छोड़ने की खबर कई लोगों के लिए चौंकाने वाली थी क्योंकि प्रशंसक को उनकी और परम सिंह की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही थी। वैभवी ने तेजस्विनी का किरदार निभाया था, जबकि परम ने नील का किरदार निभाया था। नील और तेजस्विनी के रिश्ते ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, शो की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दिलचस्प कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा, लेकिन शो की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया। इसलिए अच्छी टीआरपी के लिए निर्माताओं ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया। उन्होंने परम के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए भाविका शर्मा को लाने का फैसला किया और वैभवी को बाहर कर दिया।
वैभवी हंकरे कौन हैं?
वैभवी हंकारे, जिन्होंने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ तेजस्विनी का किरदार निभाया था। वे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें ‘सिन्दूर की कीमत’ (2021), ‘ट्रेसिस ऑफ सैंडलवुड’ (2014) शामिल है।
SOURCE : KHABAR INDIATV