Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मालविका मोहनन के साथ ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़

साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने एक शर्मनाक घटना का खुलासा किया जो उस समय हुई जब वह कॉलेज के लिए मुंबई लोकल ट्रेन से आना-जाना करती थीं। उन्होंने उस वक्त को याद किया और बताया कि कैसे एक अजनबी ने उनसे किस करने के लिए कहा था। इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की है जो सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए एक डरावने इंसिडेंट को भी याद किया है जब वह एक लोकल ट्रेन में अपनी दो दोस्तों के साथ ट्रेवल कर रही थीं और उनके साथ बद्तमीजी की गई।

मालविका मोहनन संग ट्रेन में हुई थी बद्तमीजी

हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान मालविका ने कहा, ‘आज, वह मुंबई या किसी अन्य शहर में सुरक्षित महसूस करती हैं, क्योंकि उनके पास अपनी कार और ड्राइवर है, लेकिन ऐसा हर महिला के साथ नहीं होता है। लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित है, लेकिन मैं उस धारणा को सही करना चाहूंगी। आज, मेरे पास अपनी कार और ड्राइवर है। इसलिए अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या मुंबई सुरक्षित है तो मैं हां कहूंगी। पर हर कोई सुरक्षित नहीं है।’ इसके बाद उन्होंने कॉलेज के दिनों की एक खौफनाक घटना को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे याद है कि एक बार मैं और मेरी दो सहेलियां लोकल ट्रेन से वापस आ रही थीं और मुझे लगता है कि रात के 9.30 बजे थे और हम फर्स्ट क्लास में थे। इसलिए, कम्पार्टमेंट काफी खाली था। असल में हम तीनों के अलावा कोई और नहीं था। हम खिड़की की ग्रिल के पास बैठे थे और एक आदमी, जैसे ही उसने हम तीनों लड़कियों को बैठे देखा तो ग्रिल के बहुत करीब आ गया, अपना चेहरा ग्रिल पर चिपका दिया और उसने कहा, एक चुम्मा देगी क्या?’

सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित नहीं महिलाएं

उन्होंने आगे कहा, ‘हम तीनों ही हैरान रह गए। उस उम्र में, आपको यह भी नहीं पता होता कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे जवाब दिया जाए? क्या होगा अगर वह ट्रेन के अंदर कुछ कर दे?’ मालविका ने कहा कि यह सिर्फ एक घटना थी और सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करने वाली हर महिला के पास उत्पीड़न और छेड़छाड़ की ऐसी अनगिनत कहानियां होंगी।

मालविका मोहनन तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार

इस बीच, काम की बात करें तो मालविका प्रभास के साथ अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। हॉरर-कॉमेडी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसे आगे बढ़ा दिया गया है और नई रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV