Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/babil_siddhanyt_1746368907773_1746368912240.pngबाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक पोस्ट लिखा है। सिद्धांत उस पोस्ट में उन लोगों पर भड़के हैं जो बाबिल खान के वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का वीडियो वायरल होने के बाद वो खबरों में आ गए हैं। बाबिल का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वो बॉलीवु़ड को सबसे नकली जगह बताते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में वो बुरी तरह रोते नजर आ रहे हैं। बाबिल का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस वीडियो में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स का नाम लेते नजर आ रहे हैं। इन नामों में उन्होंने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी लिया था। अब सिद्धांत चतुर्वेदी ने बाबिल खान के फेवर में एक पोस्ट लिखा है।
बाबिल खान के वीडियो पर सिद्धांत का रिएक्शन
सिद्धांत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है। सिद्धांत ने लिखा- “मैं आमतौर पर मेरे और मेरे साथ काम करने वालों पर लिखी गई बकवास बातों पर कोई जवाब नहीं देता हूं, लेकिन ये पर्सनल है। तो इंटरनेट के सभी रेडिटर्स, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्टल्स के लिए। रुकिए। हमें नफरत करना पसंद है और प्यार करने से नफरत करते हैं, क्या हम ये बन गए हैं।”
क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी?
उन्होंने आगे लिखा- “ड्रामे के लिए यहां देखना बंद कर दें, हम सब आपकी स्क्रीन पर ड्रामा लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी निजी जिंदगी में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से, और आप भी कोशिश करें कि कोई जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें।”
बता दें, बाबिल खान का वीडियो वायरल होने के बाद वो वीडियो उनके इंस्टा अकाउंट से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, बाबिल खान का इंस्टा अकाउंड भी डीएक्टिवेट हो गया है। परिवार ने बाबिल के वीडियो पर बायन जारी करके कहा है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN