Source :- LIVE HINDUSTAN
Tips To Make Blouse Design With Sheer Sarees: पतले कपड़ों की साड़ी पहन रहीं तो ब्लाउज बनवाते वक्त इस तरह की भूल बिल्कुल ना करें।
नेट, शिफॉन या शियर फैब्रिक की साड़ी, जिसमे आरपार दिखता है। ऐसी साड़ी काफी गॉर्जियस दिखती हैं। लेकिन इन साड़ियों को पूरे कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ पहनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। खासतौर पर जब आप ऐसी झीने, महीन और नेट जैसे फैब्रिक की साड़ी का ब्लाउज बनवा रही हों तो इन बातों का खास ध्यान रखें।
ब्लाउज की नेकलाइन हो कैसी
जब भी नेट, ऑर्गेंजा या शियर फैब्रिक की साड़ी का ब्लाउज बनवाएं तो नेकलाइन हमेशा प्रिंसेस कट होनी चाहिए। जिससे कि इसके गिरने का डर कम हो और नेकलाइन बहुत डीप ना हो। साथ ही बैक ओपन रखें। जिससे कि गॉर्जियस भी दिखे।
ब्लाउज की लेंथ का रखें ध्यान
जब भी नेट जैसे महीन कपड़ों की साड़ी का ब्लाउज बनवा रही हों तो ब्लाउज की लेंथ नॉर्मल ब्लाउज से एक से दो इंच लंबी रखें। जिससे कि आप किसी भी तरह के अनकंफर्टेबल स्थिति से बच सकें। थोड़े से लंबे ब्लाउज कमर और पेट के पास आपको सही लुक देते हैं।
नेकलाइन हो सही
नेट फैब्रिक या शियर फैब्रिक की साड़ी के ब्लाउज की नेकलाइन बहुत ज्यादा डीप ना हो। क्योंकि साड़ी सीथ्रू होगी और आप कभी भी अनकंफर्टेबल हो सकती हैं।
ओपन पल्लू को कैसे करें स्टाइल
महीन या झीने फैब्रिक की साड़ी के साथ पल्लू ओपन रख रही हैं तो हाथों के पास छोटी प्लीट्स बनाकर उन्हें ब्लाउज में टक कर लें। जिससे कि कंफर्टेबली कैरी कर सकें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN