Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/MixCollage-03-May-2025-05-51-PM-3398_1746274873329_1747647934798.jpgबॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पहले एकता कपूर के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। लेकिन हाल में उनके फिल्म से निकलने की खबर सामने आई थी। बताया गया एक्ट्रेस ने मोटी फीस मांगी जिसके बाद उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया। अब डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि वह एकता कपूर की आने वाली थ्रिलर फिल्म से बाहर हो गई हैं। बताया जा रहा था कि श्रद्धा ने फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की भारी फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की थी। यह डील फाइनल होती, तो श्रद्धा बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल हो जातीं। लेकिन खबरों के मुताबिक ये बात नहीं बनी है और श्रद्धा इस प्रोजेक्ट्स से बाहर हो गईं। अब इस खबर पर फिल्म को डायरेक्ट करने वाले राही अनिल बर्वे ने अपना रिएक्शन दिया है।
डायरेक्टर ने श्रद्धा कपूर के बाहर होने पर कही बात
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में जब डायरेक्टर राही अनिल बर्वे से श्रद्धा के फिल्म से बाहर होने पर सवाल किया गया तो उनका रिएक्शन अलग था। उन्होंने कहा, “ये सब अफवाहें हैं। सब कुछ अफवाह है।” हालांकि उन्होंने श्रद्धा के फिल्म छोड़ने की बात को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने श्रद्धा के सवाल को काटते हुए कहा, “अभी मैं ‘रक्त ब्रह्मांड’ पूरी कर रहा हूं। मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, बस इतना ही कह सकता हूं।”
श्रद्धा की फीस बनी दिक्कत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा की फीस की मांग के चलते फिल्म का बजट बिगड़ गया, जिस कारण मेकर्स अब किसी नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि एकता कपूर अब कई टॉप एक्ट्रेसेज से बात कर रही हैं, जल्द इस फिल्म को नई हीरोइन मिलने की खबर है। वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वह फिलहाल कई प्रोड्यूसर्स से बातचीत कर रही हैं, जिनमें दिनेश विजन, बोनी कपूर और भूषण कुमार शामिल हैं।
बता दें, डायरेक्टर राही अनिल बर्वे वेब सीरीज़ रक्त ब्रह्मांड के डायरेक्शन में बिजी हैं। ये एक खास तरह की सीरीज होगी जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, वामिका गब्बी और अली फजल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN