Source :- LIVE HINDUSTAN

आप सभी सेंसेटिव स्किन वालों के लिए लेकर आए हैं, सनस्क्रीन के 5 बेहतरीन विकल्प जो आपकी त्वचा को सूरज की किरणों के साथ-साथ मोबाइल और लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट से भी प्रोटेक्शन देंगे।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए कितनी जरूरी है ये आप सभी जानते हैं। यह त्वचा से सूरज के हानिकारक किरणों को वापस रिफ्लेक्ट कर देती है और जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं विशेष रूप से स्किन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा कम हो जाता है। परंतु कई लोगों की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है और वे अपनी त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले 100 बार सोचते हैं। सेंसेटिव स्किन वालों के लिए सनस्क्रीन और ज्यादा जरूरी है, क्योंकि उनकी त्वचा आसानी से डैमेज हो सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी सेंसेटिव स्किन वालों के लिए लेकर आए हैं, सनस्क्रीन के 5 बेहतरीन विकल्प जो आपकी त्वचा को सूरज की किरणों के साथ-साथ मोबाइल और लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट से भी प्रोटेक्शन देंगे। तो आईए जानते हैं, इन प्रॉडक्ट्स के बारे में।

Loading Suggestions…

Aqualogica की इस सनस्क्रीन के साथ आपकी त्वचा को spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन मिल जाता है। पपीता और विटामिन सी की गुणवत्ता से भरपूर ये सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाते हुए ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है। इसके साथ इसका एंटी पॉल्यूशन फैक्टर टेक्नोलॉजी त्वचा पर प्रदूषक कणों के प्रभाव को कम कर करते हैं। यह सभी त्वचा प्रकार के लोगों के लिए उपयुक्त है, विशेष रूप से सेंसेटिव स्किन वाले इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।

Loading Suggestions…

Dot & key CICA सनस्क्रीन के साथ आपको spf 50+ PA++++ प्राप्त होगा, जो आपकी त्वचा सूरज के हानिकारक किरणों को काफी हद तक रिफ्लेक्ट कर देती है। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है या ऑयली और एक्ने प्रोन है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसका लाइटवेट फार्मूला त्वचा में पूरी तरफ अवशोषित हो जाता है, जिससे त्वचा चिपचिपी नजर नहीं आती।

Loading Suggestions…

Cetaphil सनस्क्रीन से आपको spf 50+ प्रोटेक्शन प्राप्त होगा। ये सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है। संवेदनशील त्वचा वाले इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। इसका लाइटवेट जेल टेक्सचर त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और इन्हें अंदर से मॉइश्चराइज रखता है। यह वॉटर रेसिस्टेंट है, इसलिए गर्मी में पसीना आने पर भी यह त्वचा से नहीं हटता है। हालांकि, चाहे सनस्क्रीन कितनी ही अच्छी और प्रभावी क्यों न हो, हर 2 घंटे बाद इसे वापस अप्लाई करना जरूरी है।

Loading Suggestions…

Fixderma शैडो सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपकी त्वचा को बेमिसाल फायदे प्रदान कर सकता है। इससे आपको spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन प्राप्त होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव और ब्लू लाइट डैमेज से बचते हैं। इसे महिला एवं पुरुष दोनों अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। विशेष रूप से यदि किसी की त्वचा संवेदनशील है, तो उन्हें इस प्रोडक्ट को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Loading Suggestions…

Foxtale के इस सनस्क्रीन में विटामिन सी की गुणवत्ता है, साथ ही ये spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन प्रदान करता है। इसमें नियासिनामाइड है, जो त्वचा में अवशोषित हो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों को भी कम करते हैं। इस सनस्क्रीन के नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर टैनिंग नहीं होती, इसके साथ ही ये किसी तरह का सफेद निशान नहीं छोड़ता है। इसे महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं।

Loading Suggestions…

The Derma Co 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा पर सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव को हावी नहीं होने देती। यह ऑयली, ड्राई और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। विशेष रूप से यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इसे आजमा कर देख सकती हैं। इसमें एंटी एजिंग इफेक्ट है, जो फाइन लाइंस फॉर रिंकल्स को ट्रीट करने में भी मदद करते हैं। साथ ही साथ इसका हाइड्रेटिंग फार्मूला त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखता है।

Loading Suggestions…

Undry Hydrating फोटोस्टेबल सनस्क्रीन spf 50+ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को सूरज के हानिकारक किरणों से फुल प्रोटेक्शन देती है। यह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है। विशेष रूप से ड्राई और सेंसेटिव स्किन वाले इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रहती है। इसके अलावा इसका लाइट वेट टेक्सचर फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और किसी तरह का सफेद निशान नहीं छोड़ता। संवेदनशील त्वचा वाले इसे अपनी स्क्रीन पर अप्लाई कर सकते हैं।

Loading Suggestions…

Hyphen कि ये सनस्क्रीन आजकल काफी ट्रेंड कर रही है। Spf 50+ PA++++प्रोटेक्शन के साथ यह लाइटवेट सन क्रीम त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाती है और किसी तरह का सफेद निशान नहीं छोड़ती। सन प्रोटेक्शन के साथ-साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है। यदि आप लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठकर काम करती हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। नियासिनामाइड और सिरामाइड जैसे मिनरल से युक्त यह सनस्क्रीन महिला और पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है और आप इसे रोजाना के इस्तेमाल में ला सकते हैं।

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

SOURCE : LIVE HINDUSTAN