Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/salman_khan_1743135659327_1747474980062.jpgबॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है एक्टर अपूर्व लखिया की अगली फिल्म में अब तक के शानदार किरदार में नजर आ सकते हैं। फिल्म की शूटिंग की जानकारी भी सामने आई है।

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद लगातार अपनी फिटनेस के साथ नए डायरेक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं। इस बार एक्टर अपने फैंस को जबरदस्त फिल्म देने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बीते तीन महीनों में उन्होंने कई पॉपुलर डायरेक्टर्स से फिल्म की स्क्रिप्ट्स सुनी हैं, जिनमें एक्शन के लिए सिद्धार्थ आनंद, कॉमेडी के लिए राज शांडिल्य, साथ ही अली अब्बास जफर, राजकुमार पेरियासामी, अनीस बज्मी, कबीर खान और कृष आहिर जैसे डायरेक्टर्स शामिल हैं।
अपूर्व लखिया की फिल्म सलमान
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को जो स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा पसंद आई है वो है डायरेक्टर अपूर्व लखिया की आर्मी बेस्ड एक्शन थ्रिलर जो 2020 के गलवान वैली स्ट्रगल पर आधारित है। रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 से इंस्पायर्ड है, और सलमान पहली बार पूरी तरह से एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने की खबर है। फिल्म की शूटिंग लद्दाख और मुंबई में करीब 70 दिनों तक चलेगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सिर्फ दो रातों की है, लेकिन इसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। जहां लद्दाख की रियल लोकेशन्स को कैप्चर किया जाएगा, वहीं मुंबई के स्टूडियो में कुछ सीन्स को ग्रैंड स्केल पर रीक्रिएट किया जाएगा। सलमान के साथ इस फिल्म में तीन यंग एक्टर्स को भी लिया जाएगा, जिनकी कास्टिंग जल्द शुरू होगी। डायरेक्टर अपूर्व लखिया अगले दो हफ्तों में लद्दाख के लिए लोकेशन रेकी पर निकलेंगे और साथ ही टेक्निकल टीम को फाइनल करने का काम भी शुरू कर चुके हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो ये फिल्म सलमान खान की अगली रिलीज होगी।
कबीर खान की फिल्म की करेंगे शूटिंग
इसके अलावा सलमान फिर से कबीर खान के साथ हाथ मिला सकते हैं। लेकिन यह फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ नहीं होगी, क्योंकि कबीर खान सीक्वल बनाने पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सलमान को एक नई, ओरिजिनल स्क्रिप्ट सुनाई है, जिस पर सलमान विचार कर रहे हैं। अब सलमान खान को नए अवतार में देखने के लिए उनके फैंस को तैयार हो जाना चाहिए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN