Source :- LIVE HINDUSTAN

iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन पर एक धांसू आईफोन डील मिल रही है, जो आपके हजारों रुपये बचा सकती है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 15 इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 18,500 रुपये कम में मिल रहा है।

iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन पर एक धांसू आईफोन डील मिल रही है, जो आपके हजारों रुपये बचा सकती है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 15 इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 18,500 रुपये कम में मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद कितनी रह गई है फोन की कीमत, चलिए बताते हैं….

लॉन्च प्राइस से 18,500 रुपये सस्ता

बता दें कि लॉन्च के समय, iPhone 15 128GB की कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन नया मॉडल यानी iPhone 16 के आने के बाद इसकी कीमत में कटौती हो गई थी, जिसके बाद यह 69,900 रुपये का हो गया था।

वर्तमान में, अमेजन पर यह फोन 61,390 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यानी देखा जाए तो फोन अपनी ओरिजनल लॉन्च प्राइस से सीधे 18,510 रुपये कम में मिल रहा है। फोन के सारे कलर वेरिएंट इसी कीमत पर अमेजन पर लिस्टेड हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:7000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन कल होगा लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा

चलिए एक नजर डालते हैं iPhone 15 की खासियत पर:

iPhone 15 में ग्लास रियर पैनल के साथ एक स्लीक एल्युमिनियम फ्रेम है। फोन वॉटरप्रूफ IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें एक शानदार 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जो बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए, फोन सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है। फोन 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल के लेंस लगे हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है।

iPhone 16 128GB अमेजन डील

इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजनल लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह फिलहाल 72,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन A18 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 48 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

(कवर फोटो क्रेडिट-द वर्ज)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN